IPL 2025 Final, RCB vs PBKS : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 का खिताब जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट झटके।
191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी। क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट लिए। यह IPL का 18वां सीजन था और RCB आठवीं अलग टीम बनी जिसने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
RCB IPL इतिहास की आठवीं चैंपियन टीम बनी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस 5-5 बार, कोलकाता नाइट राइडर्स 3 बार, जबकि राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात जायंट्स 1-1 बार खिताब जीत चुकी हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन 9 गेंदो में 16 रन बनाकर फिल सॉल्ट आउट हो गए. आरसीबी के बल्लेबाजों ने जहां एक तरफ रन बनाएं वहीं, दूसरी तरफ विकेट का पतन भी होता रहा. अंत के कुछ ओवरों में आरसीबी के बैटर्स को रन बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. खबर लिखे जाने तक पंजाब ने पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 43 रन बना लिए थे. प्रियांस आर्या और प्रभसिमरन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।