स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लगी IPL 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच हुए लीग के 70वें मुकाबले के बाद प्लेऑफ का रास्ता साफ हो चुका है। कल यानि 27 मई को हुए मुकाबले में बेंगलुरू की टीम ने 228 रनों के टारगेट को चेज करते हुए सीजन की 9वीं जीत हासिल की और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर फिनिश किया।
लीग स्टेज के बाद पाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स पहले, आरसीबी दूसरे, गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। अब कैसा होगा प्लेऑफ का शेड्यूल, किस टीम की किससे होगी टक्कर, कहां और कब होंगे मैच, सब कुछ यहां आपको बताएंगे।
IPL 2025 के प्लेऑफ में सबसे पहला क्वालीफायर मुकाबला अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगी। पंजाब और बेंगलुरू के बीच होने वाला पहला क्वालीफायर मुकाबला मुल्लानपुर (न्यू चंडीगढ़) में आयोजित होगा। यह मैच 29 मई को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
आपको बता दें कि 2025 का पहला क्वालीफायर खेलने का एक बहुत बड़ा फायदा है जिस वजह से ही टॉप-4 टीमों में लगातार शीर्ष-2 जगह पर कब्जा जमाने की रेस लगी थी। दरअसल, पहला क्वालीफायर जो टीम जीती वो सीधे फाइनल में एंट्री हासिल कर लेगी, वहीं जो टीम हारी उसको भी निराश होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उसे एक बार फिर मौका मिलेगा एलिमिनेटर मैच के विजेता से खेलकर फाइनल में जाने का रास्ता बनाने के लिए।
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के प्लेऑफ में दूसरा मैच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और एक बार की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। गुजरात और मुंबई के बीच होने वाला एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को को मुल्लानपुर (न्यू चंडीगढ़) में ही खेला जाएगा। ये मैच भी शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले के बाद नॉक आउट मैच होगा। इसमें जिस टीम को हार मिली उसका सफर IPL 2025 से समाप्त हो जाएगा।
एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम का मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में उस टीम होगा जिसे RCB-PBKS के बीच होने वाले पहले क्वालीफायर में हार मिलेगी यानि दूसरा क्वालीफायर 1 जून को होगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होगा। दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।