स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कैमरामैन मैच में सुंदरता खोज ही लेता है, अरे वाह... कैमरामैन ने अपना आज का काम कर दिया, चेन्नई का मैच हो कैमरामैन धोनी को न दिखाए... ऐसा हो सकता है भला. ये कुछ ऐसे बयान है जो मीम्स बनकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हर मुकाबले में कैमरे में टीम की मालकिन Kavya Maran का कैद होना लगभग अनिवार्य हो गया है.
अपनी टीम को सपोर्ट करने जब भी काव्या स्टेडियम में स्पॉट होती है तो उनके मीम्स तेजी से इंटरनेट पर छाए रहते हैं। अब काव्या ने खुद इसपर खुलासा करते हुए बयान दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान काव्या ने इस खेल के लिए अपने जुनून को लेकर बात की। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे वह स्टेडियम में बॉक्स में बैठी हो, कैमरामैन उन्हें ढूंढ ही लेता है।
"हैदराबाद में मैं कुछ नहीं कर सकती, मुझे वहां बैठना पड़ता है। यह एकमात्र ऐसी जगह जहां मैं बैठ सकती हूं, लेकिन मैं जब अहमदाबाद या चेन्नई जाती हूं और दूर किसी बॉक्स में बैठती हूं, तब भी कैमरामैन मुझे ढूंढ ही लेता है। इसलिए, मुझे समझ में आता है कि ये मीम्स कैसे बन जाते हैं।"
बता दें कि काव्या मारन (Kavya Maran) साल 2023 में अचानक ने लोगों के नजर में आई थी जब उन्होंने SRH की कमान संभाली थी. उन्हें आमतौर पर अपनी टीम को स्टेडयम में सपोर्ट करते देखा जाता है. कई मौके ऐसे भी आए है जब काव्या मारन को SRH के ड्रेसिंग रूम में मोटिवेशनल स्पीच देते हुए देखा गया हो।