एजेंसी, नई दिल्ली (IPL 2025 Final)। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए क्वालिफायर-2 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मुंबईको 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच के हीरो रहे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर, अय्यर ने नाबाद अर्धशतक की बदौलत टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए हैं। आइए जानते हैं वो कौन से रिकॉर्ड है जिन्हें अय्यर ने अपने नाम किया है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची। अय्यर आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में तीन अलग-अलग टीम फाइनल में पहुंची है। इससे पहले अय्यर ने कप्तान के तौर पर 2020 में दिल्ली कैपिटल्, 2024 में केकेआर और अब पंजाब किंग्स को अय्यर ने अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाया है। अय्यर ने इस मामले में धोनी और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। अय्यर अब टी-20 फाइनल में सर्वाधिक टीमों का नेतृत्व करने वाले भी भारतीय कप्तान बन गए हैं।
ये भी पढे़ं- IPL 2025 Final: 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पंजाब की टीम… मुंबई को हराने के बाद प्रीति जिंटा ने किसे मारी आंख
श्रेयर अय्यर ने इसके अलावा प्लेऑफ में तीन बार 50+ रन बनाने वाले पहले IPL कप्तान भी बन गए हैं। अय्यर ने 2020 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई में 65 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 2024 में अहमदाबाद में 58 रन नाबाद बनाए थे। अंत में कल फाइनल में मुबंई के खिलाफ खेली गई 81 रन की नाबाद पारी है। वहीं अय्यर IPL में पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। इस सीजन में अय्यर ने 39 छक्के लगाकर कमाल कर दिया है।
फाइनल में पंजाब का सामना 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा और दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है। पिछले साल अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 11 साल में पहली बार पंजाब को फाइनल में पहुंचाया। मुंबई की सबसे खतरनाक गेंदबाजी के सामने जीत के लिये 204 रन का लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन श्रेयस ने आक्रामक बल्लेबाजी से उस मुमकिन कर दिखाया।