मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स के हुए इंदौर के महेश
मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स टीम ने प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र के लिए इंदौर के महेश गौड़ को अपने साथ जोड़ा है।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 14 May 2016 12:26:26 AM (IST)
Updated Date: Sat, 14 May 2016 06:00:47 AM (IST)

इंदौर (खेप्र)। मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स टीम ने प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र के लिए इंदौर के महेश गौड़ को अपने साथ जोड़ा है। इस साल भी लीग में महेश मप्र से एकमात्र खिलाड़ी हैं। विक्रम स्पोर्ट्स क्लब से खेलने वाले रैडर महेश पिछले तीन सालों से बंगाल वॉरियर्स टीम में शामिल रहे हैं।
उनके अच्छे प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए इस साल कई टीमों की निगाहें उन पर थीं। उनका आधार मूल्य 7 लाख रुपए था और पटना ने उन्हें 8.34 लाख रुपए में खरीदा। महेश ने चर्चा करते हुए बताया कि पटना मजबूत टीम है। टीम में राजेश मंडल, प्रदीप नारवाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। जिससे मुझे काफी सीखने को मिलेगा।
सबसे अच्छी बात है कि मैं पूरी तरह फिट हूं, जिससे अपने कौशल का पूरा इस्तेमाल मैदान पर कर सकूंगा। उल्लेखनीय है कि महेश पिछले कुछ सत्रों में फिटनेस को लेकर परेशान रहे हैं। दो साल पहले उन्होंने कंधे का ऑपरेशन भी कराया था। महेश ने बताया कि मैं नियमित अभ्यास करता हूं और अपनी तकनीक को बेहतर बनाने में जुटा हूं।
मप्र से आठ खिलाड़ियों के नाम भेजे
मप्र के आठ खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए भेजे थे, जिनमें इंदौर के मुकेश पंवार, लखन वरकिया, राहुल मवाने, सूरज गौड़ तथा भोपाल मनोज मंडलोई आदि के नाम थे। पुराना खिलाड़ी होने से अभी तक महेश के नीलामी में खरीदे जाने की सूचना है। - श्रीकृष्ण लक्कड़ (सचिव, मप्र कबड्डी संघ)।