टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए पदक का सिलसिला शुरू हो चुका है। महिला सिंगल्स की टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत की भाविना पटेल एकल वर्ग में सर्विया की खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में हराकर 4 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मैच में भाविना ने सीधे सेटों में बोरिस्लावा रैंकोविक पेरिक को 3-0 से हराकर सेमीफाइलन में जगह बनाई है। भाविना पैरालंपिक खेलों में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। सेमीफाइनल में पहुंचकर भाविना ने ब्राॅन्ज मेडल भारत के लिए पक्का कर लिया है। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 28 अगस्त को सुबह 6ः10 बजे चीन की झांग मियाओ से होगा।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाविका को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, बधाई भाविना पटेल। आपने शानदार खेला। पूरे देश को आप पर गर्व है और अब हम सभी आपके कल होने वाले फाइनल के लिए चीयर करेंगे। दबावों को दरकिनार कर आपको बस अपना बेस्ट देना है। आपकी कामयाबी से देश को प्रेरणा मिलेगी।
भाविना पटेल के पिता ने जताई खुशी
भाविना ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए पदक अपने नाम करके आज एक नया इतिहास रच दिया है। पूरे देश में भाविना के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है। इस खुशी पर भाविना पटेल के पिता हसमुखभाई पटेल ने कहा कि ‘‘मैं आज बहुत खुश हूॅं। भाविना पटेल निश्चित रूप से गोल्ड मेडल जीतने वाली हैं। पिछले 20 सालों से टेबल टेनिस खेल रही हैं।’’ वहीं भाविना पटेल ने भी अपनी तैयारी को लेकर कहा कि ‘‘मैं सिर्फ अपना 100 प्रतिशत दे रही हूॅं। फाइनल के लिए मानसिक रूप से तैयार हूॅं।’’
18 मिनट में भाविना ने दे दी थी मात
भारत की भाविना पटेल पिछले चैंपियन बोरिसलावा पेरीक-रैंकोविक को मात्र 18 मिनट में सीधे सेटो में 11-5, 11-6, 11-7 से हरा दिया था। इससे पहले शुक्रवार को भाविना ने ब्राजील के जाॅयस डी ओलिविएरा पर 3-0 की शानदार जीत के बाद टोक्यो पैरालंपिक के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इस मैच में भाविना ने जाॅयस को सीधे तीन सेटों में 3-0 से हराकर खेल को अपने पक्ष में किया था।
भाविना का सेमीफाइनल मैच किसके साथ
भाविना ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम किया है। अब उनका यहां पर सामना चीन की झांग मियाओं से होगा। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद यह तो तय है कि भाविना अब भारत खाली हाथ नहीं लौटेंगी। भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा कि ‘‘यह निश्चित है कि हम उन्हें एक पदक जीतते हुए देखेंगे। कल सुबह के मैच से यह तय होगा कि वह किस रंग का पदक जीतेंगी।’’ इसके साथ ही बहुत ही जल्द अब यह पता चलने वाला है कि भाविना अपने नाम कौन सा पदक करने वाली हैं स्वर्ण या कांस्य।
⭐1st Indian to secure a #ParaTableTennis medal
⭐Lost her opening match and then won 3 in a row.
⭐In her quarter final match, she trailed just once.
Take a bow, @BhavinaPatel6 🔥
Stay tuned for her semi-final tomorrow! ⌛#Paralympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/1gyRX7cHOj
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 27, 2021