
एजेंसी, नई दिल्ली Olympics India Matches Today। पेरिस ओलंपिक में भारत एक और मेडल की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में क्वालिफिकेशन राउंड खेले गए, जिसमें भारतीय जोड़ी मनु भाकर और सरबजोत सिंह शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गए हैं।
इधर, 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल प्रतियोगिता में भारत को निराशा हाथ लगी है। फाइनल मुकाबले में रमिता जिंदल बाहर हो गईं। वे सातवें स्थान पर रहीं।
अर्जुन बाबूता और पुरुष तीरंदाजी टीम 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में आज फाइनल खेलेंगे। इसके साथ ही तीरंदाजी पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस टीम में धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव शामिल है। यह मुकाबला शाम 6 बजकर 31 मिनट पर होगा।
रविवार को हुए क्वालिफिकेशन राउंड में रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रहीं थी। वहीं, बाबूता पुरुष प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर रहे। आज दोनों खिलाड़ी भारत की पदक तालिका और मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे।
पुरुष भारतीय हॉकी टीम आत अर्जेंटीना से भिड़ेगी। यह मुकाबला सवा चार बजे खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को टॉप 6 में जगह बनानी होगी।
.jpg)
पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल से मुकाबला खेलेंगे। जबकि महिला युगल जोड़ी तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा का मुकाबला जापान की मात्सुयामा और चिहारू शिदा से होगा।
एकल मैच में लक्ष्य सेन का मुकाबला ग्रुप एल में बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी से होगा। यह मैच शाम 5:30 बजे खेला जाएगा।
.jpg)
मनिका बत्रा दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर महिला एकल राउंड ऑफ 32 में फ्रांस की प्रीथिका पावड़े से मुकाबला खेलेंगी।