खेल डेस्क, नई दिल्ली। Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। 100 ग्राम वजन ज्यादा निकलने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।ऐसे में क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज का भाग्य चमक उठा है। अब वह अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल में टक्कर लेंगी।
विनेश को ओवरवेट पाए जाने के कारण अयोग्य करार दिया गया। उन्होंने सेमीफाइनल में युसनेलिस को शिकस्त दी थी। इसके बाद से वह सदमे में थीं। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने कहा कि विनेश फोगाट दूसरे दिन कराए गए वेट में अयोग्य पाई गई। इसके बाद युसनेलिस का भाग्य खुल गया।
इंटरनेशनल कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार, विनेश की जगह उस रेसलर को दी जाएगी, जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया। इस वजह से क्यूबा की लोपेज फाइनल में पहुंच गई हैं। जापान की युई सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा।
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि रात भर टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद बुधवार सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। भारतीय दल आपसे विनेश फोगाट की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
विनेश फोगाट ने मंगलवार को फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था। फोगाट का फाइनल 7 अगस्त को अमेरिका की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था। अब IOC ने कहा कि विनेश की जगह लोपेज फाइनल में सारा का सामना करेंगी।
यह विनेश फोगाट का तीसरा ओलंपिक है। 2016 के रियो ओलंपिक में चोट के कारण बाहर हो गई थीं। 2020 के टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। पेरिस ओलंपिक में फोगाट कोई भी मुकाबला नहीं हारी थीं।