सोनीपत। Wrestler Bajrang Punia engagement: भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट की सगाई हो गई। हालांकि दोनों की शादी टोक्यो ओलिंपिक के बाद होगी। सोनीपत में बजरंग के घर रोका की रस्म निभाई गई। बता दें कि संगीता शीर्ष पहलवान गीता और बबीता फोगाट की छोटी बहन हैं।
ऐसे हुई रस्म
बता दें कि बजरंग पुनिया वर्ल्ड के नंबर एक पहलवान हैं। रविवार को पूर्व कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी संगीता से उनकी सगाई हुई। ये पूरी रस्म बजरंग के घर हुई जहां महावीर फोगाट का पूरा परिवार मौजूद था। महावीर फोगाट और उनकी पत्नी दया कौर ने पारंपरिक रुप से बजरंग की रोका रस्म निभाई। रोका रस्म के दौरान संगीता के माता-पिता के अलावा बहन गीता फोगाट और उनके पहलवान पति पवन कुमार सरोहा भी मौजूद थे। गीता फोगाट ने इस रोका रस्म की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
रोका सेरेमनी के शुभ अवसर पर फौगाट परिवार का हिस्सा बनने के लिये @BajrangPunia को बहुत -१ शुभकामनाएँ ओर साथ में हमारी सबसे छोटी ओर लाड़ली बहन @sangeetaphogat को भी बहुत-१ शुभकामनाएँ ओर आशीर्वाद 🙏🤗भगवान का आशीर्वाद तुम दोनो पर बना रहे 🙏😍 pic.twitter.com/81oXirTYth
— geeta phogat (@geeta_phogat) November 24, 2019
बता दें कि बजरंग और संगीता लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे। दोनों ने शादी करने का फैसला करते हुए ये बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद दोनों ही परिवार के बड़े लोगों ने बातचीत कर सगाई और शादी का समय तय किया। इसी के तहत रविवार को दोनों की सगाई का कार्यक्रम हुआ।
पहले मेडल, फिर शादी
बजरंग और संगीता की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी। इसकी वजह का खुलासा खुद बजरंग ने किया। उन्होंने बताया- शादी की तारीख टोक्यो ओलिंपिक के बाद तय होगी। ये मेरे पिता का सपना है कि मैं ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने के बाद शादी करूं। इसलिए पहले मेडल, फिर शादी।
शादी में 8 फेरे होंगे, 1 रुपए के शगुन से होगी
उधर महावीर फोगाट ने कहा- मुझे खुशी है कि मेरी एक और बेटी की शादी एक पहलवान से हो रही है। बजरंग बेहतरीन पहलवान हैं और उनके परिवार से मैं अच्छी तरह परिचित हूं। हम संगीता की शादी भारतीय रीति रिवाज और परिवार की परंपरा के मुताबिक ही करेंगे। सभी ने तय किया है कि ये शादी भी बिना दहेज के होगी और केवल 1 रुपये के शगुन से होगी। इतना ही नहीं हम इन दोनों की शादी भी गीता फोगाट की शादी की तरह ही करेंगे और संगीता को भी 8 फेरे दिलावाएंगे। ये 8वां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए होगा। हम समाज के सामने एक और उदाहरण पेश करना चाहते हैं।