दुनिया से मशहूर टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राफेल नडाल ने सोमवार को ट्विटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। राफेल टूर्नामेंट के सिलसिले में अबुधाबी गये हुए थे। वहां से वापस स्पेन अपने घर लौटे और कोरोना टेस्ट करवाया तब वो पॉजिटिव पाए गए। राफेल ने ट्वीट कर कहा कि अबुधाबी टूर्नामेंट से वापस लौटने के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं स्पेन में आया तो मैंने RT-PCR टेस्ट करवाया, जिसमें पॉजिटिव पाया गया हूं। अभी कुछ तकलीफ हो रही है लेकिन उम्मीद है कि ये जल्द ठीक हो जाएगा। उन्होंने कई ट्वीट कर बताया कि कुवैत और अबू धाबी में जब टेस्ट कराया गया था तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, लेकिन स्पेन लौटने पर टेस्ट पॉजिटिव आया। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
बता दें कि उन्होंने हाल ही में टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी। अबुधाबी में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के एग्जीबिशन मैच में उन्हें पूर्व नंबर-1 प्लेयर एंडी मरे से हार का सामना करना पड़ा था। नडाल ने अपने फैंस को कहा कि वह आने वाले दिनों में अपनी तबीयत के हिसाब से टूर्नामेंट और शेड्यूल के बारे में फैसला करेंगे। नडाल ने बताया कि वो फिलहाल क्वारेंटिन में हैं और भविष्य के कार्यक्रम में बारे में आगे भी वो जानकारी देते रहेंगे। उन्होंने अपने फैन्स को समर्थन के लिए अग्रिम धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि दुनिया के 6ठे नंबर के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था. नडाल 13 बार फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। वहीं 2008 और 2010 में विंबलडन का खिताब भी नडाल ने जीता था, जबकि 2010, 2013, 2017 और 2019 में यूएस ओपन का खिताब जीता। इसके अलावा राफेल नडाल ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में सिंगल में गोल्ड मेडल और 2016 रियो ओलंपिक में डबल में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।