पेरिस। हर व्यक्ति का कोई न कोई निकनेम होता है, कई बार व्यक्ति उसके नाम की बजाए इस पसंदीदा नाम से ज्यादा पहचाना जाता है। इसी तरह फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप में शामिल टेनिस सितारों के भी विचित्र निकनेम है।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 'नोएल' के नाम से जाना जाता है जो सर्बियाई भाषा में नोवाक का शॉर्ट फॉर्म है। उन्हें 'सर्बिनेटर', 'द जोकर' और 'जोकर' के नाम से भी जाना जाता है। क्ले कोर्ट के बादशाह और रिकॉर्ड नौ बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले रफाएल नडाल को 'राफी', 'राफा' , 'अल नीनो' तथा 'किंग ऑफ क्ले' के नाम से जाना जाता है। उनके शुरुआती दो उपनाम उनके नाम पर आधारित है। नडाल ओपन ऐरा में रिकॉर्ड 81 क्ले कोर्ट खिताब जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें : जोकोविच ने एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का टिकट कटाया
स्कॉटिश खिलाड़ी एंडी मरे को 'मुजा' के नाम से जाना जाता है, यूके में मरे को मुजा कहा जाता है। दूसरी वरीयता प्राप्त और 2009 के चैंपियन रॉजर फेडरर को 'फेडएक्स' के नाम से जाना जाता है। उन्हें इसके अलावा 'जीससफेड' , 'किंग रॉजर' , 'द स्विस माइस्ट्रो' और 'फेडरर एक्सप्रेस' के नाम से भी पहचाना जाता है। इनके अलावा उन्हें 'द माइटी फेडरर' और 'निंजाफेड' जैसे नाम भी दिए गए थे। पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद स्टेनिस्लास वावरिंका ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी और उन्हें 'स्टेन द मैन' के नाम से पहचाना जाता है। वे इसके अलावा 'स्टेनिमाल' के नाम से भी पहचाने जाते हैं। एटीपी मीडिया गाइड के अनुसार उनका एक अन्य नाम 'स्टेन' भी है।
यह भी पढ़ें : मेरा फ्रेंच ओपन का रिकॉर्ड टूटना असंभव नहीं : नडाल
वावरिंका से सेमीफाइनल में हारने वाले फ्रांसिसी खिलाड़ी जो-विल्फ्रेड सोंगा को 'सुनामी', 'स्मोकिन' , जो विली' तथा 'टेनिस के मोहम्मद अली' के नाम से जाना जाता है। उनके हमवतन गेल मोंफिल्स को 'स्लाइडरमैन' और 'ला मोंफ' के नाम से पुकारा जाता है। पिछले वर्ष के विम्बल्डन फाइनलिस्ट और रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा के बॉयफ्रेंड ग्रिगोर दिमित्रोव को 'प्राइम टाइम' के नाम से बुलाया जाता है।
कुछ अन्य खिलाड़ियों के 'निकनेम'