आपातकाल में जेल में गाने सुनते थे लालकृष्ण आडवाणी
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि आपातकाल में जेल में वह ट्रांजिस्टर पर गाने सुनते हुए अपना वक्त बिताते थे।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 17 May 2015 12:20:35 AM (IST)
Updated Date: Sun, 17 May 2015 12:21:26 AM (IST)
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि आपातकाल में जेल में वह ट्रांजिस्टर पर गाने सुनते हुए अपना वक्त बिताते थे। उस समय आडवाणी ने 19 महीने जेल में बिताए थे। पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने शनिवार को एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में बताया कि उनका फिल्मों में रुझान तब हुआ जब उनकी बेटी ने फिल्में बनानी शुरू कीं।
तब से ही उन्होंने अधिकाधिक फिल्में देखीं। लेकिन संगीत में शुरू से रुचि रही। आपातकाल के समय जेल में किसी ने उन्हें ट्रांजिस्टर लाकर दिया था। वह खाली समय में अमीन सयानी (प्रसिद्ध रेडियो उद्घोषक) के पेश किए गाने सुना करते थे।
बेंगलुरू में 1975 में जून के महीने में भाजपा नेताओं की एक बैठक में शामिल होने वह गए थे। उसी समय आपातकाल की घोषणा हुई थी। उसी सुबह पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जेल में डाल दिया। वहां वह आपातकाल खत्म होने तक रहे थे। इंदिरा गांधी के चुनाव हारने के बाद आपातकाल खत्म हुआ।