Infinix Note 12i: इनफिनिक्स ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 12i लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 9999 रुपये है। स्मार्टफोन 50MP कैमरा, 4जीबी रैम, Mediatek Helio G85 चिपसेट, 33W सुपर चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ आता है।
फोन को सिंगल मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
इनफिनिक्स के नए फोन की बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन फोर्स ब्लैक, मेटावर्स ब्लू और एल्पाइन व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। Jio Exclusive Program के तहत माय जियो ऐप में एक हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
स्मार्टफोन को 2400*1080 पिक्चल रेजोल्यूशन वाल 6.7 इंच की फुचएचडी+डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। स्क्रीन 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। Infinix Note 12i में 2GHz क्लॉक स्पीड के साथ MediaTek Helio G85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी52 जीपीयू है। गेमिंग के लिए 3डी 6 लेयर ग्राफीन कूलिंग सिस्टम और डारलिंक 2.0 तकनीक है।
फोन के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ एफ 1.6 अपर्चर वाा 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और वीजीए लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।