Flipkart SASA LELE सेल में iPhone 16 पर भारी छूट, इस तरीके से मिलेगा 30 हजार रुपए सस्ता
फ्लिपकार्ट की SASA LELE सेल का आज, 8 मई 2025, अंतिम दिन है। इस सेल में iPhone 16 पर भारी छूट मिल रही है। 128GB वेरिएंट की कीमत ₹79,900 से घटकर ₹67,999 हो गई है, जिसमें ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट शामिल है। एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं।
Publish Date: Thu, 08 May 2025 03:49:42 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 May 2025 06:23:04 PM (IST)
आईफोन 16 कम कीमत पर खरीदने का मौका। (फाइल फोटो)टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। फ्लिपकार्ट की SASA LELE सेल अपने चरम पर है। 8 मई 2025 इस शानदार सेल का आखिरी दिन है। यह उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो नया स्मार्टफोन खरीदने की मन बना रहे हैं। खासकर Apple के iPhone 16 को, जो इस सेल में भारी डिस्काउंट के साथ मौजूद है।
अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन को किफायती दाम पर खरीदना चाहते हैं, तो यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आइए, iPhone 16 पर मिल रहे ऑफर और इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
iPhone 16 पर क्या है डील?
फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 इस समय मात्र 69,999 रुपये में उपलब्ध है, जो इसकी मूल कीमत 79,900 रुपये से 9,901 रुपये (12% डिस्काउंट) कम है। यह अपने आप में एक शानदार डील है, लेकिन अगर आप और बचत करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर आपके लिए है।
उदाहरण के लिए, अगर आपके पास iPhone 15 है, तो आप iPhone 16 को केवल 35,299 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाली छूट आपके पुराने डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है, जिसे आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं।
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- Apple का iPhone 16 परफॉर्मेंस और रिफाइनमेंट में शानदार है। इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है। हालांकि, 60Hz रिफ्रेश रेट कुछ यूजर्स को पुराना लग सकता है, क्योंकि आजकल हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले चलती है।
डिवाइस में Apple का नया 3nm A18 Bionic चिप है, जो बेजोड़ स्पीड और पावर एफिशिएंसी देता है। स्टोरेज के लिए 512GB तक के विकल्प उपलब्ध हैं, जो ऐप्स, फोटो और वीडियो के लिए पर्याप्त स्पेस देते हैं।
iPhone 16 में Apple Intelligence फीचर्स भी हैं, जैसे ChatGPT-इंटीग्रेटेड राइटिंग टूल्स और एक स्मार्ट, तेज Siri फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP फ्यूजन सेंसर है, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है।
12MP मैक्रो लेंस और 12MP फ्रंट कैमरा है, जो 4K Dolby Vision HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। IP68 रेटिंग और 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम इसे और शानदार बनाता है।