नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Mobile Camera Hack)। मध्य प्रदेश राज्य साइबर सेल ने खतरनाक मालवेयर से बचने की एडवाइजरी जारी की है। इसके माध्यम से साइबर अपराधी एंड्रायड फोन यूजर्स का न सिर्फ डेटा हैक कर रहे हैं बल्कि कैमरा और कॉल रिकॉर्ड कर जासूसी भी कर सकते हैं। मालवेयर फर्जी टेक्स्ट और वॉट्सएप मैसेज के जरिए भेजा जा रहा है। उस पर टैग करते ही एप की शक्ल में फोन में घुस जाता है।
इसके बाद हैकर निजी बातें, मैसेज, बैंक की जानकारी, ओटीपी और पासवर्ड सहित अन्य गोपनीय जानकारी चुरा लेता है। सेल का दावा है कि हैकर इस मालवेयर को बैंक, कस्टमर सपोर्ट, महिला सम्मान योजना, गैस कंपनी व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने नाम से भेज रहे हैं।
एसपी (साइबर) जितेंद्रसिंह के मुताबिक एक योगा टीचर का मालवेयर एंड्रायड पैकेज किट (एपीके)फाइल के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर वॉट्सएप अकाउंट ही हैक कर लिया गया था। शिकायत की जांच कर एक्सपर्ट द्वारा मोबाइल स्कैन कर मालवेयर एपीके फाइल डिलिट करवाई गई।
इसी तरह एक आवेदक के फोन पर आने वाली कॉल्स दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो रही थी। सेल ने फोन स्कैन किया तो उसमें भी एपीके मालवेयर छुपा हुआ था। यह मालवेयर मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के नाम से भेजा गया था।
www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।
टोल फ्री नंबर 1930 भी शिकायत करें।
स्पाई बैंकर्स
एक तरह का ट्रोजोन हार्स है जो ऑनलाइन बैंकिंग, भुगतान और कार्ड सिस्टम से डेटा चुराता है। यह लागइन, क्रेडेंशियल्स, पासवर्ड, पिन चुराने में सक्षम है। इस जानकारी को हैकर्स की वेब साइट पर भेज देता है।
यह एक प्रकार का मालवेयर है, जो मोबाइल उपकरणों को संक्रमित करता है। टेक्स्ट मैसेज, फोन रिकार्ड करने की ताकत रखता है। इसके इंस्टाल होते ही ओटीपी, एसएमएस ठग के पास पहुंचने लगते हैं। मोबाइल के फोटो, पासवर्ड, वॉट्सएप का एक्सेस भी पहुंचा देता है।
इस तरह के मालवेयर से रहें सावधान