रियलमी जीटी और रियलमी जीटी मास्टर एडिशन आज (बुधवार) लॉन्च हो गए हैं। Realme GT 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि मास्टर एडिशन में स्नैपड्रैगन 778 प्रोसेसर आएगा। दोनों ही फोन में एचडी डिस्प्ले, पावरफूल बैटरी और दमदार कैमरा दिया गया है। रियलमी जीटी की बिक्री 25 अगस्त दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से शुरू होगी। वहीं रियलमी जीटी मास्टर को 26 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं रियलमी के दोनों नए स्मार्टफोन्स के बारे में पूरी डिटेल्स।
Realme GT स्पेसिफिकेशन
Realme GT स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इस स्मार्टफोन में Adreno 660 GPU के साथ पड्रैगन 888 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने फंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। जबकि बैक में 64MP का सोनी IMX682, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2MP का मैक्रो लैंस है। इस फोन में 4,5000mAh की बैटरी आएगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme GT Master Edition फीचर्स
Realme GT Master Edition फोन में भी 6..43 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 778 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने बैक में 64MP का सोनी IMX682, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2MP का मैक्रो लैंस है। वही सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है। रियलमी जीटी मास्टर एडिशन में 4,3000mAh की बैटरी आएगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन की कीमत
रियलमी जीटी स्मार्टफोन 8जीबी + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपए और 12जीबी + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपए है। मास्टर एडिशन 6जीबी + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपए, 8जीबी + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपए और 8जीबी + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।