
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Realme Narzo 70 Pro 5G: रियलमी ने कम कीमत में स्मार्टफोन्स के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है। कंपनी का Narzo सीरीज का स्मार्टफोन यूजर्स को खूब पसंद आया था। अब इस सीरीज में रियलमी नारजो 70 प्रो लॉन्च होने वाला है। यह ग्लास बैक और सोनी आईएमएक्स890 कैमरा सेंसर वाला मोबाइल होगा। रियलमी ने लॉन्च से पहले ही अर्ली बर्ड सेल का एलान किया है।
Realme Narzo 70 Pro 5G 19 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इससे पहले अर्ली बर्ड सेल का लाभ उठा सकते हैं। यह स्मार्टफोन अमेजन और कंपनी वेबसाइट पर 19 मार्च को सुबह 6 बजे इसकी सेल शुरू होगी। इस सेल में छूट और मुफ्त इयरबड्स जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे।
19 मार्च को अर्ली बर्ड सेल में Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन पर 4,299 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही छह महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प होगा। वहीं, रियलमी इयरबड्स टी300 फ्री दिए जाएंगे।
इस स्मार्टफोन में सोनी आईएमएक्स890 सेंसर के साथ बेहतर फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा। यह हैंडसेट सेंसर और ग्लास बैक डिजाइन के साथ आएगा। इस फोन में आईओएस सपोर्ट क्वॉड कैमरा मिल सकता है। वहीं, 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। 5000 एमएएच बैटरी के अलावा एयर जेस्चर्स सपोर्ट मिलेगा।