Vi GigaNet speed: फ़िक्स्ड ब्राॅडबैण्ड एवं मोबाइल टेस्टिंग ऐप्लीकेशन्स, डेटा और एनालिसिस में ग्लोबल लीडर OOKLA ने वी के गीगानेट को एक बार फिर से भारत का सबसे तेज़ 4G नेटवर्क बताया है। वी ने जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही में अन्य सभी ऑपरेटरों की तुलना में सबसे तेज़ 4G स्पीड दी है, ऐसे में यह देश भर में लगातार तीन तिमाहियों में सबसे तेज 4G स्पीड देने वाला एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। वी का गीगानेट प्रमुख शहरों जैसे इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रायपुर, उज्जैन, देवास, बिलासपुर, छिंदवाड़ा, भिलाई, इटारसी, कोरबा, सागर, तेलीपारा सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में औसत डाउनलोड स्पीड के लिए स्पीड चार्ट में सबसे आगे रहा है। सबसे तेज़ 4G नेटवर्क का वैरिफिकेशन Q3 2020 – Q1 2021 के दौरान भारत और भारत के प्रमुख क्षेत्रों एवं शहरों में औसत 4G डाउनलोड स्पीड के लिए OOKLA द्वारा किए गए स्पीड टेस्ट इंटेलीजेन्स डेटा के विश्लेषण के आधार पर दिया गया है।
वी के गीगानेट को 16 भारतीय राज्यों- महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखण्ड, सिक्किम, आसाम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम और नागालैण्ड में औसत डाउनलोड स्पीड के लिए सबसे तेज़ 4G नेटवर्क बताया गया है। वी ने महानगरों- मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता सहित 135 भारतीय शहरों में सबसे तेज़ औसत 4G डाउनलोड स्पीड दर्ज की है।
हाल ही में जनवरी-मार्च 21 की तिमाही दौरान वर्क फ्राॅम होम के चलते डेटा की बढ़ती मांग के बावजूद व्वासं द्वारा यह वैरिफिकेशन किया गया है।
इस अवसर पर रविन्दर टक्कर, एमडी एवं सीईओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘यह देखकर बेहद संतोष होता है कि वी को साल 2022-21 के ज़्यादातर हिस्से के लिए लगातार सबसे तेज़ 4G नेटवर्क बताया गया है, वो भी ऐसे समय में जब लोग और उनका काम पूरी तरह से टेलीकाॅम कनेक्टिविटी पर निर्भर थे। साल के दौरान डेटा के उपयोग में कई गुना बढ़ोतरी होने के कारण दूरसंचार नेटवर्कों पर दबाव कई गुना बढ़ गया, इसी बीच हमने अपनी नेटवर्क क्षमता का विस्तार जारी रखा। हमारे नेटवर्क वाॅरियर्स ने लाॅकडाउन की सभी चुनौतियों का सामना करते हुए एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सुनिश्चित किया कि वी के उपभोक्ता सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क का अनुभव प्राप्त करते रहें और सबसे आगे बने रहें।’
सबसे बड़े स्पैक्ट्रम पोर्टफोलियो और 4G के लिए आधुनिक तकनीकों एवं रीफार्मिंग स्पैक्ट्रम के डिप्लाॅयमेन्ट के साथ वी ने पिछले दो सालों में अपनी नेटवर्क क्षमता और स्पीड को दोगुना कर लिया है।