
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। iOS 18 Release Date: एपल के नए सॉफ्टवेयर अपेडट iOS 18 का आईफोन यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। नया अपडेट लोगों को आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ आईफोन 16 सीरीज में एपल इंटेलिजेंस सुविधा देगा। ओल्ड जनरेशन के आईफोन्स में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन और नए कंट्रोल पैनल मिलेगा।
एपल ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18 को रिलीज करने की तारीख नहीं बताई है। आमतौर पर कंपनी नए आईफोन्स के लॉन्च होने के एक सप्ताह बाद नया iOS पेश करती है। इसलिए कहा जा रहा है कि एपल iOS 18 को 15 या 16 सितंबर को रिलीज कर सकता है। हालांकि नया iOS 18 बीटा वर्जन पहले ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
iOS 18 में कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन के साथ डार्क और टिंटेड कस्टमाइजेशन होगा। इसमें ज्यादा ऑप्शन के साथ एक नया डिजाइन किया गया है कंट्रोल सेंटर होगा। iMessages में टैपबैक रिएक्शन और टेक्स्ट इफेक्ट जैसे कई नई सुविधाएं शामिल की गई हैं।
इतना ही नहीं फोटो एप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यूजर्स फेस आईडी, टचआईडी या पासकोड का इस्तेमाल करते एप को लॉक कर सकेंगे। वहीं, डिस्ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के साथ नया पासवर्ड एप भी मिलेगा।