डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Redmi A3 Launched in India: Xiaomi ने भारत में नया बजट फोन रेडमी ए3 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ये मोबाइल उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हैं, जो कम बजट में ज्यादा फीचर्स वाला हैंडसेट तलाश रहे हैं। कंपनी Redmi A3 को लगातार टीज कर रही थी।
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेट रेट वाली स्क्रीन है। इसमें हॉलो डिजाइन दिया गया है। साथ ही सर्कुलर कैमरा और लेदर टेक्स्चर बैक पैनल है। कंपनी ने इसमें दमदार बैटरी दी है।
रेडमी ए3 को कंपनी ने तीन स्टोरेज के साथ पेश किया है। इसके 3जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है। 4जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपय और 6जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है।
रेडमी ए3 को फ्लिपकार्ट, अमेजन और एमआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mi.com/in से खरीद सकते हैं। फोन की सेल 23 फरवरी से शुरू होगी। इस पर 300 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
फोन में 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है। रेडमी ए3 MediaTek Helio G36 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन ऑलिव ग्रीन, लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में आता है।
Redmi A3 में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें विंटेज फिल्म फिल्टर के साथ 8 मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए टाइप-सी चार्जर के साथ 5000 mAh की बैटरी है।