Apple iPhone SE 2 भारत में लॉन्च, जानिये क्या है कीमत और खासियत
Apple ने आज अफोर्डेबल iPhone SE के सेकेंड जेनरेशन iPhone SE 2 की भारत में लॉन्चिंग कर दी है। जानिये प्राइज।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 16 Apr 2020 12:53:49 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Apr 2020 01:18:18 AM (IST)

आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने आज अपने iPhone SE सेकेंड जेनरेशन iPhone SE 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए iPhone SE 2 को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 64GB, 128GB और 256GB में लॉन्च किया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन्स व्हाइट, ब्लैक और रेड में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 42 हजार 500 रुपए है। जानिये इसकी अन्य क्या खासियतें हैं।
Disaplay
iPhone SE 2 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले है। प्रोसेसर में लेटेस्ट A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन सिंगल रियर और सेल्फी कैमरा के साथ आता है। A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल iPhone 11 सीरीज में किया गया है।
Water And Dust Resistance
iPhone SE 2 के बैक में ग्लास फिनिश डिजाइन दिया गया है। फोन IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। यह 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। इसके डिस्प्ले में HDR10 प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। होम बटन में Touch ID फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिया गया है।
Wireless Charging Support
नया iPhone SE 2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और Qi सर्टिफाइट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह WiFi 6, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ लैस है।
Camera
फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए प्रोट्रेट मोड, डेप्थ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में भी 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। iPhone SE 2 के साथ Apple Music, Apple TV+ जैसे प्री-इंस्टाल्ड ऐप्स दिए गए हैं।