X हैंडल से कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल, फोन नंबर भी जरूर नहीं, एलन मस्क का बड़ा एलान
सबसे बड़ी बात यह है कि इस सुविधा के लिए किसी मोबाइल नंबर (Mobile Number) की जरूरत भी नहीं होगी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 31 Aug 2023 01:27:57 PM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Aug 2023 05:42:29 PM (IST)
यह सुविधा आईओएस, एंड्रॉइड, मैक और पीसी पर काम करेंगी। नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) को लेकर बड़ा एलान किया है। एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
बिना मोबाइल नंबर कीजिए कॉल
सबसे बड़ी बात यह है कि इस सुविधा के लिए किसी मोबाइल नंबर (Mobile Number) की जरूरत भी नहीं होगी। एलन मस्क ने लिखा
- यह सुविधा आईओएस, एंड्रॉइड, मैक और पीसी पर काम करेंगी।
- किसी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी।
Other X News: सऊदी अरब में एक्स पर पोस्ट के लिए मौत की सजा सुनाई
सऊदी अरब की एक अदालत ने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखने और यूट्यूब पर गतिविधि के लिए एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। देश में असंतुष्टों के खिलाफ कार्रवाई के तहत सजा सुनाने का यह नवीनतम मामला है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है।
मोहम्मद बिन नासिर अल-गामदी के खिलाफ फैसला ऐसे समय आया है, जब डाक्टरेट छात्रा सलमा अल-शहाब और अन्य लोगों को उनकी आनलाइन टिप्पणियों के कारण दशकों लंबी जेल की सजा भुगतनी पड़ी है।
ऐसा मालूम होता है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा देश में किसी भी असंतोष को खत्म करने के व्यापक प्रयास के तहत यह सजा दी जा रही है। वैश्विक स्तर पर अपना कद बढ़ाने की कोशिशों के तहत क्राउन प्रिस देश में बड़ी परियोजनाएं लगा रहे हैं और राजनयिक समझौते कर रहे हैं। लंदन स्थित वकीलों के एक समूह ने अल-गामदी को सुनाई गई सजा को भयानक करार दिया है।