instagram Reels Download Feature: इंस्टाग्राम यूजर्स अब डाउनलोड कर सकेंगे रील्स, फीचर रोल आउट
शॉर्ट वीडियो और इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के यूजर्स को अब थर्ड पार्टी ऐप को यूज करने की जरूरत नहीं होगी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 22 Jun 2023 04:26:55 PM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Jun 2023 04:26:55 PM (IST)

instagram Reels Download Feature: अब यूजर्स इंस्टाग्राम से सीधे रील्स डाउनलोड कर सकेंगे। पहले ऐसा करने के लिए थर्ड पार्टी की मदद लेना पड़ता था जोकि बहुत ज्यादा पेचीदा प्रोसेस है। हाल ही में कंपनी ने अमेरिका में एक लेकर आ रही। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर लिखा,'अमेरिका में हम पब्लिक अकाउंट के जरिए शेयर किए गए रील्स को आपके कैमरा रोल में डाउनलोड करने का फीचर रोलआउट कर रहे हैं।
शॉर्ट वीडियो और इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के यूजर्स को अब थर्ड पार्टी ऐप को यूज करने की जरूरत नहीं होगी। मोसेरी ने बताया है कि प्राइवेट अकाउंट के जरिए शेयर किए गए रील्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। वहीं, पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स रील्स डाउनलोड करने के फीचर को अकाउंट सेटिंग से ऑफ कर सकते हैं, जिससे रील्स डाउनलोड ऑप्शन डिसेबल हो जाएगा।
ऐसी होगी यह प्रोसेस
-सबसे पहले उस रील्ड को ओपन करें जिससे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
-इंस्टाग्राम के राइट साइड में मौजूद शेयर आइकन पर टैप करें।
-कॉपी लिंक ऑप्शन के बगल में डाउनलोड का ऑप्शन पर टैप करें।
-आपकी रील्स डाउनलोड हो जाएगी।
भारत के यूजर्स को करना होगा इंतजार
इंस्टाग्राम के इस फीचर के लिए भारत के यूजर्स को अभी इंतजार करना होगा। यह फीचर अभी अमेरिका में रोल आउट हुआ है। अभी इसका फायदा सिर्फ अमेरिका के यूजर्स को मिल रहा है। वहीं, भारत समेत अन्य देशों में इसको आने में समय लगेगा। हालांकि कंपनी इस बारे में कुछ भी क्लियर नहीं किया है कि यह फीचर कब तक भारत में आएगा।