ओला इलेक्ट्रिक के S1 और सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लॉन्च ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस ने और भी खास बना दिया। यह दोपहिया वाहनों की पूरी तरह से नई रेंज है, जिससे भारत के ऑटोमोबाइल इकोसिस्टम के बदलने की उम्मीद है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद कम कीमतों पर नई तकनीकि से लैस सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स देते हैं। जहां ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ नई पहचान बनाई है, वहीं सिंपल एनर्जी एक बार फुल चार्ज होने पर 236 किमी रेंज देता है। इस बात ने भी लोगों का ध्यान खींचा है।
ओला इलेक्ट्रिक बाइक या S1 क्या है बेहतर
बुकिंग फीस
ओला इलेक्ट्रिक ग्राहकों को केवल 499 रुपये का भुगतान करके ओला इलेक्ट्रिक एस 1 बुक करने की अनुमति दे रही है। दूसरी ओर, सिंपल वन ने बुकिंग को देशभक्ति से पूर्ण भावना देते हुए। बुकिंग फीस 1947 रखी है।
ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल वन की रेंज तुलना
ओला इलेक्ट्रिक फुल चार्ज पर 181 किमी की रेंज ऑफर कर रही है जबकि सिंपल एनर्जी फुल चार्ज पर 236 किमी रेंज की पूरी रेंज ऑफर कर रही है।
ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल वन की कीमत की तुलना
Ola Electric S1 को 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जबकि S1 Pro को 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,09,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल वन की टॉप स्पीड तुलना
ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि यह 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है, जबकि इलेक्ट्रिक बाइक एक 121 किमी की टॉप स्पीड देती है। दूसरी ओर, सिंपल वन 98 किमी प्रति घंटे से 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है।