Realme 14 Pro 5G सीरीज इस दिन होगा लॉन्च... वाटप्रूफ, कलर चेजिंग से लेकर ये है खासियत
Realme 14 Pro सीरीज 16 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। इसमें दो मॉडल्स – Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ होंगे। स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन, ट्रिपल-फ्लैश कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा। बैटरी 6000mAh की होगी।
Publish Date: Mon, 06 Jan 2025 03:24:43 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Jan 2025 03:24:43 PM (IST)
Realme 14 Pro 5G के फीचर्स। (फाइल फोटो)HighLights
- ट्रिपल-फ्लैश कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर।
- 6,000mAh बैटरी और IP66, IP68 रेटिंग।
- 1.5K रिज़ॉल्यूशन और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Realme ने आखिरकार अपनी नई Realme 14 Pro सीरीज के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारत में 16 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। इसके बारे में कई नई जानकारियां सामने आई हैं। सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ लॉन्च होंगे, जो यूजर्स को शानदार फीचर्स और बेहतर प्रदर्शन का अनुभव देंगे।
Realme 14 Pro सीरीज के प्रमुख फीचर्स
- Realme ने बताया है कि Realme 14 Pro सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो 3840Hz डिमिंग तकनीक के साथ आएगा। यह डिस्प्ले बेहद पतला केवल 1.6mm मोटा है।
- इसके अलावा Realme 14 Pro सीरीज में दुनिया का पहला ट्रिपल-फ्लैश कैमरा सिस्टम भी होगा, जिससे फोटोग्राफी अनुभव और भी बेहतर होगा।
- इस सीरीज में सबसे आकर्षक फीचर्स में से एक है पर्ल व्हाइट वेरिएंट, जो रंग बदलने की तकनीक से लैस होगा। जब इसे 16 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में पानी में डुबोया जाएगा, तो यह पर्ल व्हाइट रंग से वाइब्रेंट ब्लू में बदल जाएगा।
इसके अलावा, Realme 14 Pro सीरीज में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। लीक के अनुसार Realme 14 Pro वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 SoC होगा, जबकि Pro+ वेरिएंट स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होगा। बैटरी
- Realme 14 Pro सीरीज के दोनों मॉडल्स में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिससे लंबे समय तक उपयोग किया जा सकेगा।
- इसके अलावा ये स्मार्टफोन IP66, IP68, और IP69 रेटिंग्स के साथ जल और धूल प्रतिरोधी होंगे, जो स्मार्टफोन की मजबूती और दीर्घकालिक उपयोग को बढ़ाते हैं।
भारत में कीमत
Realme 14 Pro सीरीज 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी और यह फ्लिपकार्ट के साथ-साथ Realme की अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कीमतों की बात करें तो Realme 13 Pro 26,999 में लॉन्च हुआ था, जबकि Pro+ 32,999 की कीमत पर मिल रहा था। नई सीरीज में IP68 रेटिंग और क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले जैसी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।