Reliance Jio । रिलायंस जियो ने छोटे और मध्यम बिजनेस करने वालों के नए फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं, जो अन्य प्रतिद्वंद्वियों के तुलना के काफी किफायती है। रिलायंस जियो की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नए फाइबर प्लान काफी सस्ते हैं और कंपनी ने इसे जियोबिजनेस (JioBusiness) नाम दिया है। गौरतलब है कि जियोबिजनेस नाम से Reliance Jio की वेबसाइट पर एक पेज भी लाइव हो चुका है। JioBusiness के तहत छोटे व मध्यम आकार के बिजनेस करने वाले ग्राहकों को इन प्लान के तहत 3 तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। ये तीन सुविधाएं इस प्रकार है -
- इंटरप्राइज ग्रेड फाइबर कनेक्टिविटी
- डिजिटल सॉल्यूशन
- डिवाइस इनेबल डिजिटल सॉल्यूशन
छोटे बिजनेसमैन को ज्यादा फायदा
कंपनी ने बताया है कि JioBusiness के जरिए छोटे व्यवसायों को इंटिग्रेटेड सेवाएं मिलेंगी, जिनमें वॉयस, डाटा, डिजिटल सॉल्यूशन एंड डिवाइस जैसी सेवाएं शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि फिलहाल माइक्रो और छोटे व्यवसायों को कनेक्टिविटी, ऑटोमेशन टूल और प्रोडक्टिविटी के लिए हर माह करीब 15,000 से 20,000 रुपए छोटे व्यापारियों को खर्च करना पड़ते हैं, लेकिन JioBusiness ऑफर आने के बाद छोटी कंपनियों का खर्च 10 गुना कम होने की पूरी उम्मीद है।
JioBusiness के टैरिफ प्लान
- जियोबिजनेस के ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआती कीमत 901 रुपए है। इस प्लान में हर माह 3300 GB डाटा मिलेगा, जिसकी Speed 100 MBPS होगी।
- पहली बार इंस्टॉलेशन के लिए 1,000 रुपए चार्ज देना होगा और सुरक्षा निधि के 500 रुपए देना होंगे।
- दूसरे प्लान कीमत 1,201 रुपए और तीसरे की कीमत 2,001 रुपए में भी उपलब्ध है।
- JioBusiness के सभी प्लान की विस्तृत जानकारी https://www.jio.com/business/ से ली जा सकती है।
JioBusiness प्लान की विशेषता
- कस्टमर सेवा और इंगेजमेंट में सुधार किया गया है।
- बिजनेस को Online लाना और रेवेन्यू बढ़ाने में ज्यादा मदद मिलेगी।
- कर्मचारियों, कस्टमर और बिजनेस को 24 घंटे मैनेज कर सकेंगे।
- इसके अलावा JioBusiness व्यापार को डिजिटल सॉल्यूशन देने में मदद करेगा।