महज 251 रुपये में आया भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन 'Freedom 251'
भारतीय मोबाइल कंपनी Ringing Bells ने भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच किया है, जिसकी कीमत 251 रुपये है।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 17 Feb 2016 10:37:33 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Feb 2016 07:32:13 PM (IST)

मुंबई। कीमत सुन हैरत में पड़ गए... या फिर सोच रहे होंगे फीचर फोन होगा... पर नहीं हुजूर यह स्मार्टफोन है, वह भी मात्र 251 रुपये में। भारतीय मोबाइल कंपनी Ringing Bells ने भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच किया है।
दूसरे शब्दों में कंपनी अपने नाम के अनुसार आपकी घंटियां भी बजाने आयी है। इसे कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। फोन में डाटा सेवा से लेकर कैमरा फीचर तक उपलब्ध है। इस फोन के बारे कंपनी का कहना है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत तैयार किया गया है।
कंपनी की वेबसाइट पर Freedom 251 को लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन के लिए बुकिंग 18 फरवरी को शाम 6 बजे से शुरू होगी और 21 फरवरी रात 8 बजे से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पहले खबर आई थी कि इसकी कीमत 500 रुपए है। स्मार्टफोन का नाम फ्रीडम251 रखा गया है।
इस अनोखे स्मार्टफोन की खास बातें
- पीएम मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर रिंगिंग बेल नाम की कंपनी एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। फोन को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर लॉन्च करेंगे।
- इस स्मार्टफोन में 4 इंच की डिस्प्ले, 1.3GHz quad-core processor, 1GB RAM, 8GB इंटरनल स्टोरेज (32GB तक एक्सटेंडेबल), 3.2-मेगापिक्सल बैक कैमरा, 0.3-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 1450mAh बैटरी है।
- कंपनी का कहना है कि फ्रीडम251 स्मार्टफोन को बनाने में सरकार से बहुत मदद मिली है और यह मेक इन इंडिया की कामयाबी का प्रमाण है।
- गौरतलब है कि बेल्स ने हाल ही में बेल्स स्मार्ट 101 स्मार्टफोन से भारतीय मोबाइल फोन मार्केट में कदम रखा है। इस फोन की कीमत 2999 रुपये रखी गई थी।
- 1450 mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आने वाले Freedom 251 में 3.2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA रेज्योलूशन का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3G सपोर्ट है।
- एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में वूमेन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशनमैन, फारमर, मेडिकल, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कुछ एप भी प्रीलोडेड हैं।
- फ्रीडम 251 के साथ कंपनी ने एक साल की वारंटी भी दी है। कंपनी के अनुसार देश में 650 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर है।
- कंपनी ने इससे पहले 2,999 रुपये का स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसका नाम स्मार्ट 101 है।