साउथ कोरियाई कंपनी Samsung अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप में नये प्रयोग कर रही है और इसमें नई तकनीक को शामिल करने पर तेजी से काम कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने पहले पहले Tri-Folding Tablet पर काम कर रही है, जो Galaxy Z Fold Series का एक हिस्सा होगा। सैमसंग अब तक तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Galaxy Fold, Galaxy Z Fold 2 और Galaxy Z Flip शामिल हैं। लेकिन ये सभी सिंगल फोल्ड मैकेनिज्म पर काम करते हैं। सैमसंग अब इसमें और एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने पहले Tri Folding Tablet पर काम कर रही है। इस नए फोल्डिंग टैबलेट को Galaxy Z Fold Tab कहा जा सकता है, और यह अगले साल लॉन्च हो सकता है।
कैसे मिली खबर?
दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung ने यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (EUIPO) के साथ एक Tri-Folding Tablet के लिए एक ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड किया है। इसके मुताबिक यह Folding Tablet कंपनी की Galaxy Z Fold Series का ही एक हिस्सा होगा।
क्या होगी Galaxy Z Fold Tab की खासियत?
वैसे, कंपनी इसी 28 अप्रैल को अपना तीसरा Galaxy Unpacked Event आयोजित करेगी। कंपनी ने टीजर के जरिए बताया है कि इस ऑनलाइन इवेंट में कंपनी अपने सबसे शक्तिशाली Galaxy डिवाइस को पेश करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी 11वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर से लैस गैलेक्सी लैपटॉप की लेटेस्ट रेंज को पेश करेगी।