Whatsapp Tricks and Tips: जल्द व्हाट्सएप पर कर सकेंगे कॉल रिकॉर्डिंग, 2023 में लॉन्च हो सकता है ये फीचर
Whatsapp Tricks and Tips साल 2023 में WhatsApp पर कई धमाकेदार फीचर्स आने वाले हैं। संभावना है कि अगले साल कॉल रिकॉर्डिंग, मैसेज एडिट जैसे कई फीचर्स Whatsapp लॉन्च कर सकता है। Whatsapp पर अभी सभी यूजर को जो ऑटो-डिलीट फीचर मिलता है, उसमें मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 14 Dec 2022 10:17:33 AM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Dec 2022 10:17:33 AM (IST)

Whatsapp Tricks and Tips। दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया अपडेट लाते रहता है। ऐसे में साल 2023 में भी Whatsapp कुछ धमाकेदार फीचर लॉन्च कर सकता है, जो यूजर के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। Whatsapp नए फीचर को लॉन्च करने में समय जरूर लगाता है, लेकिन रोलआउट होने के बाद फीचर्स को काफी पसंद किया जाता है।
साल 2023 में आएंगे कई शानदार फीचर्स
साल 2023 में WhatsApp पर कई धमाकेदार फीचर्स आने वाले हैं। संभावना है कि अगले साल कॉल रिकॉर्डिंग, मैसेज एडिट जैसे कई फीचर्स Whatsapp लॉन्च कर सकता है। फिलहाल Whatsapp अपने सभी यूजर्स को मैसेज ऑटो-डिलीट और डिलीट करने की सुविधा देता है, लेकिन मैसेज एडिट करने का ऑप्शन अभी नहीं मिला है। जल्द ही इस फीचर को लॉन्च किया जा सकता है।
ऑटो डिलिट फीचर में शेड्यूल ऑप्शन
Whatsapp पर अभी सभी यूजर को जो ऑटो-डिलीट फीचर मिलता है, उसमें मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन नहीं है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा, जो ऑफिस के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं या वो जो ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा जिस प्रकार से यूजर अभी तक मैसेज को एडिट नहीं कर सकते हैं, वैसे ही यूजर्स के पास अनसेंड करने का भी ऑप्शन नहीं है।
अभी तक सभी Whatsapp यूजर के पास डिलीट करने का ऑप्शन है, लेकिन मैसेज डिलीट करने के बाद सामने वाले को पता चल जाता है कि सामने वाले ने मैसेज को सेंड करके डिलीट किया है। नया फीचर आने के बाद यूजर जैसे ही मैसेज को अनसेंड करेंगे तो सामने वाले की चैट में मैसेज गायब हो जाएगा।
वैनिश मोड फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर एक्टिव हैं और इसे जल्द ही Whatsapp पर भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फीचर में बातचीत होने के बाद पूरी चैट को मिटाया जा सकता है। यह चैट्स का स्क्रीनशॉट लेने से बचा सकता है. यह फीचर लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।