मल्टीमीडिया डेस्क। अमेजन के ई-बुक रीडर Kindle में अब हिंदी, गुजराती व मलयालम सहित पांच भारतीय भाषाओं में ई-बुक्स पढ़ी जा सकेंगी। अमेजन के इस कदम से उसे भारत में तेजी से बढ़ते ‘डिजिटल रीजनल कंटेंट’ बाजार में पैठ मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
किंडल पर अब हिंदी, तमिल, मराठी, गुजराती व मलयालम में हजारों डिजिटल किताबें शामिल कर ली गई हैं। इन किताबों में बड़ी संख्या में क्लासिक किताबें व बेस्ट सेलर भी शामिल हैं। इन्हें पढ़ने के लिए किंडल ई-रीडर व किंडल ऐप का उपयोग भी किया जा सकता है।
किंडल को टैबलेट के अलावा ऐप पर भी पढ़ सकते हैं। अमेजन ने एंड्रॉयड तथा आईओएस प्लेटफॉर्म्स के लिए ऐप बनाएं हैं। हालांकि गूगल का प्ले बुक्स ऐप भी इसी तरह की सुविधा देता है। इस ऐप पर आप हिंदी सहित भारतीय भाषाओं में ई-बुक्स पढ़ सकते हैं।
किंडल पर उपलब्ध प्रमुख भारतीय ई-बुक्स
इश्क में शहर होना : रवीश कुमार (हिंदी)
राजराजा शोजन : एसए एनए कन्नन (तमिल)
मृत्युंजय : शिवाजी सावंत (मराठी)
एक बिजा ने गम्ता रहिए : काजल ओझा वैद्य (गुजराती)
अराचर : केआर मीरा (मलयालम)
गौरतलब है कि किंडल अंग्रेजी के साथ साथ चीनी, जर्मन, फ्रांसीसी व जापानी सहित अनेक भाषाओं में पहले से ही कंटेंट उपलब्ध करा रहा है। पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए अमेजन ने किंडल ई-बुक रीडर वॉएज भी भारत में लॉन्च कर दिया है।
इससे महंगी किताबों को खरीदने और रख-रखाव के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि लोग अब अपनी मनपसंदीदा किताब ऑनलाइन ही पढ़ सकते हैं।
भात में अमेजन के वाईफाई वेरिएंट वाले किंडल वॉएज ई-बुक रीडर की कीमत 16,499 रखी गई है। वहीं 3जी सपोर्ट करने वाले वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपए है। किंडल के पिछले डिवाइसों की तुलना में यह डिवाइस ज्यादा पतला और हल्का है जो पढ़ने के आपके अनुभव को बेहतरीन बना देगा।
जानकारी के मुताबिक किंडल 3जी वॉएज दुनिया के 100 देशों में मुफ्त 3जी सुविधा के साथ उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार किंडल वॉएज एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद लाइट सेटिंग 10 करने पर इससे लगातार छह हफ्ते तक आधा घंटा पढ़ा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- 6 इंच कार्टा ई-पेपर टेक्नोलॉजी डिसप्ले
- एडेप्टिव फ्रंटलाइट
- 4 जीबी इंटरनल मेमोरी (4000से ज्यादा किताबें हो सकती हैं डाउनलोड)
- 7.6 एमएम पतला
- 300 पीपीआई हाई रिजॉलुशन डिस्प्ले
- दूसरे पेज में आसानी से जाने के लिए पेजप्रेस सेंसेर
- 180 ग्राम वजन