बिजनेस डेस्क, इंदौर Air Conditioner trick। अगर आप भी एयर कंडीशनर के कारण आने वाले मोटे बिजली बिल से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल, गर्मी के साथ बारिश के मौसम में भी एसी का उपयोग किया जाता है। बारिश में उमस के कारण होने वाली चिपचिपाहट भरी गर्मी से राहत दिलाने में एसी कारगर माने जाते हैं।
एसी अधिक चलाने के कारण बिजली बिल अधिक आता है। यहां आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए बिजली के बिल को कम किया जा सकता है और आप जितना चाहे उतना एसी का उपयोग कर सकते हैं।
बारिश में एसी टर्बो मोड में चलाना चाहिए। इस मोड में एसी नमी को सोख लेता है और ठंडी हवा देता है। इस दौरान यदि आप टेम्प्रेचर 25 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रखते हैं, तो बिजली बिल काफी कम हो सकता है।
गर्मी के दौरान भी एसी के तापमान पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान कई लोग तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच कर लेते हैं। इस गलती के कारण आपको भारी भरकम बिल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि एसी का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर होना चाहिए।
कई बार एसी के फिल्टर की सफाई न करवाने के कारण भी बिजली का बिल अधिक आता है। ऐसे में 5 से 7 सप्ताह में एक बार एसी के फिल्टर को जरूर साफ करवाना चाहिए।