लॉस एंजिल्स। Apple ने अपने नए Mac Pro Desktop Computer बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया है। भले ही यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया हो लेकिन इसे खरीदना हर किसी के बूते की बात नहीं है क्योंकि यह जिस कीमत में उपलब्ध हुआ है उससे सस्ती तो आपको लग्जरी की कार पड़ेगी। Apple Mac Pro Desktop Computer को कंपनी ने 50,000 डॉलर यानी 36 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध करवाया है। यह ऐसा कीमत है जिसे सुनकर आपकी आंखों में पानी आ जाएगा।
यह नई मशीनें ट्रंप सरकार द्वारा एपल को मिले टैरिफ रिलीफ के बाद टेक्सस के ऑस्टिन में बनी है और इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपए से शुरू होती है। पूरी तरह से लोडेड इस कंप्यूटर की कीमत 52,000 डॉलर है जिसमें 400 डॉलर के वो व्हील्स शामिल नहीं है जिसकी मदद से आप इस मशीन को कहीं भी घुमा सकते हैं।
कुछ प्रोफेशनल यूजर्स के लिए एपल के नए कंप्यूटर की कीमत केवल व्यापार करने के रूप में है। लेकिन ज्यादातर ग्राहकों के लिए यह कीमत हैरान करने वाली है। इस कीमत के साथ यह दुनिया का सबसे महंगा पर्सनल कंप्यूटर बन गया है। इसके बाद कईं यूजर्स ने इसकी तुलना तुरंत लग्जरी कारों से करना शुरू कर दिया।
Mac Pro Desktop Computer का बेस प्रोडक्ट 256 GB स्टोरेज के साथ आया है। वहीं इसका 4 TB वाला ऑप्शन 1400 डॉलर अतिरिक्त चार्ज करता है। 8TB वाला अपग्रेड बाद में आएगा लेकिन इसकी कीमत सामने नहीं आई है। अगर आप कंप्यूटर की रैम बढ़ाकर 32 जीबी से 1.5 टीबी तक करना चाहते हैं तो इसके लिए 25 हजार डॉलर अलग से देने होंगे। शायद यही कारण है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है।
Mac Pro को भारतीय डेटा सेंटर्स में लगाने के लिए तैयार विशेष डिजाइन के लिए 500 डॉलर अलग से देने होंगे। एपल ने के कंप्यूटर में डिस्प्ले नहीं है और इसके लिए कंपनी ने अलग Pro Display XDR 4,999 डॉलर्स में लॉन्च किया था।