टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Foldable iPhone: दुनिया की प्रमुख टेक कंपनी Apple आखिरकार 2026 में अपने पहले फोल्डेबल iPhone को बाजार में उतारने की तैयारी कर चुकी है। इस डिवाइस को iPhone Fold नाम से जाना जा रहा है। हाल ही में चीन के भरोसेमंद टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसके स्क्रीन साइज से जुड़े अहम खुलासे किए हैं। उनके अनुसार इस फोन में 7.7-इंच की इनर डिस्प्ले और 5.49-इंच की कवर स्क्रीन होगी।
Apple का यह फोल्डेबल फोन साइज में Samsung Galaxy Z Fold 7 और दूसरे फोल्डेबल डिवाइसेज से थोड़ा छोटा हो सकता है। Galaxy Z Fold 7 की इनर स्क्रीन 8 इंच की है। iPhone Fold की स्क्रीन 7.7 इंच की बताई जा रही है। Apple का प्लान इसे iPad जैसे 4:3 रेशियो के साथ लॉन्च करने की है, जिससे यह टैबलेट जैसा अनुभव दे सकेगा।
खास बात यह है कि Apple इस फोल्डेबल डिवाइस के लिए iOS 27 पर काम कर रहा है, जिसमें iPadOS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने Samsung Display के साथ मिलकर ऐसी स्क्रीन तैयार की है, जिसमें कोई क्रैक या क्रीज न हो। यह तकनीक Apple की देरी की वजह भी मानी जा रही है।
लीक के अनुसार यह डिवाइस फोल्ड होने पर 9 से 9.5 मिमी मोटा और ओपन होने पर 4 से 4.5 मिमी पतला होगा। हालांकि यह अभी भी Galaxy Z Fold 7 से मोटा होगा, लेकिन Apple के प्रीमियम डिजाइन फोकस को देखते हुए यूजर्स के लिए यह आकर्षक हो सकता है।