Apple iPhone Fold सितंबर 2026 में हो सकता है लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Apple 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है, जो iPhone 18 सीरीज का हिस्सा होगा। इसमें बुक-स्टाइल डिजाइन, क्रीज-फ्री डिस्प्ले, Apple Pencil सपोर्ट और A20 चिप हो सकता है।
Publish Date: Thu, 31 Jul 2025 09:25:04 AM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Jul 2025 09:25:04 AM (IST)
Apple फोल्डेबल स्मार्टफोन की दौड़ में उतरने वाला है। (फोटो- सोशल मीडिया)HighLights
- डिजाइन होगा बुक-स्टाइल, बिना क्रीज की डिस्प्ले।
- A20 चिप और 1TB स्टोरेज मिल सकता है।
- Apple Pencil सपोर्ट पहली बार किसी iPhone में।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Apple अब फोल्डेबल स्मार्टफोन की दौड़ में उतरने जा रहा है। जेपीमॉर्गन की एक नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी सितंबर 2026 में अपनी पहली फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है। यह iPhone 18 लाइनअप का हिस्सा हो सकता है। आपका बता दें कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग पहले से ही मौजूद है। ऐसे में फोल्डेबल मार्केट में एप्पल के उतरने से मुकाबला रोचक हो जाएगा।
Apple की खास स्टाइल में बुक-स्टाइल डिजाइन
- जेपीमॉर्गन के समिक चटर्जी के मुताबिक यह iPhone Fold सैमसंग Galaxy Z Fold सीरीज जैसा बुक-स्टाइल फोल्ड हो सकता है, लेकिन Apple इसमें प्रीमियम डिजाइन लैंग्वेज के साथ उतरेगा।
- लीक्स के अनुसार इसमें 7.8 इंच की क्रीज-फ्री इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच की आउटर स्क्रीन होगी। डिजाइन में टाइटेनियम फ्रेम और Apple Pencil सपोर्ट भी शामिल हो सकता है, जो कि किसी iPhone के लिए पहली बार होगा।
टॉप-टियर परफॉर्मेंस के साथ अगली पीढ़ी का प्रोसेसर
- iPhone Fold में Apple का आगामी A20-सीरीज चिपसेट हो सकता है, जो 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित होगा। इसमें 5G, Wi-Fi 7 और 1TB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।
- कैमरे को लेकर पक्की जानकारी नहीं है, लेकिन 8K वीडियो सपोर्ट और कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी जैसे फीचर्स की उम्मीद की जा रही है। फास्ट वायर्ड और MagSafe वायरलेस चार्जिंग भी संभावित है।
लग्जरी सेगमेंट के लिए प्रीमियम प्राइस
जेपीमॉर्गन का अनुमान है कि iPhone Fold की कीमत अमेरिका में $1,999 से शुरू हो सकती है। भारत में टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी को मिलाकर इसकी संभावित कीमत 1,74,900 रुपये तक जा सकती है। यह डिवाइस प्रीमियम यूजर्स और टेक्नोलॉजी के शुरुआती अपनाने वालों को टार्गेट करेगा।