जल्द होगा Apple का मेगा इवेंट... iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ ये डिवाइसेज भी होगी लॉन्च, पढ़ें लिस्ट
Apple सितंबर में iPhone 17 सीरीज़ सहित कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है। iPhone 17 Pro Max में A19 Pro चिप, 12GB RAM और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा Apple Watch Series 11, AirPods Pro 3 और Apple TV 4K भी लॉन्च होने की संभा
Publish Date: Thu, 07 Aug 2025 02:59:53 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Aug 2025 03:10:34 PM (IST)
सितंबर में Apple का मेगा इवेंट देखने को मिल सकता है। (फाइल फोटो)HighLights
- A19 Pro चिप और 5000mAh बैटरी मिल सकती है।
- 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 24MP सेल्फी कैमरा संभावित।
- Apple Watch Series 11 और Ultra 3 की उम्मीद।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। iPhone 17 Pro and 17 Pro Max: टेक वर्ल्ड एक बार फिर हलचल में है। Apple हर साल अपने प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने पेश करता है। सितंबर में Apple का मेगा इवेंट देखने को मिल सकता है। इस बार का इवेंट और भी खास माना जा रहा है, क्योंकि इसमें iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ कई अन्य इनोवेटिव डिवाइसेज के लॉन्च की उम्मीद की जा रही है।
इस बार Air वेरिएंट लेगा Plus की जगह
- रिपोर्ट्स और लीक के अनुसार Apple इस बार iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के चार मॉडल पेश कर सकता है। इसमें Air वर्जन पुराने Plus वर्जन की जगह लेगा। iPhone 17 Pro Max को Apple का अब तक का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप बताया जा रहा है। इसमें A19 Pro चिप के साथ 3nm प्रोसेसिंग तकनीक, 12GB RAM और 5,000mAh की दमदार बैटरी हो सकती है।
120Hz ProMotion डिस्प्ले और पहले से पतले बेज़ल के साथ यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने की तैयारी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछला ट्रिपल 48MP कैमरा सिस्टम बरकरार रह सकता है, लेकिन टेलीफोटो लेंस को बेहतर बनाने के लिए टेट्राप्रिज्म तकनीक जोड़े जाने की संभावना है।
सेल्फी कैमरा भी बड़ा अपडेट पा सकता है, जो अब 24MP का हो सकता है। इसके साथ ही पहली बार 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकती है। ![naidunia_image]()
नई कलर थीम्स और कीमत की चर्चा
लीक के मुताबिक iPhone 17 Pro और Pro Max में इस बार ऑरेंज और डार्क ब्लू जैसे नए कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। भारत में इसकी कीमत करीब 1,64,900 से शुरू हो सकती है। संभावित लॉन्च डेट 9 सितंबर 2025 मानी जा रही है।
Apple Watch और अन्य डिवाइसेज भी हो सकते हैं लॉन्च
- iPhone 17 सीरीज़ के साथ-साथ Apple अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश कर सकता है। इनमें Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 शामिल हैं।
- ऑडियो के शौकीनों के लिए AirPods Pro 3 और HomePod Mini 2 की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा ट्रैकिंग डिवाइस AirTag 2 और नई Apple TV 4K (4th Gen) भी लॉन्च हो सकती है।
Apple की ओर से कोई पुष्टि नहीं
हालांकि इन सभी जानकारियों को लेकर उत्साह चरम पर है, लेकिन यह सब लीक और अफवाहों पर आधारित है। Apple ने अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह तय है कि आगामी सितंबर में टेक जगत को Apple की ओर से कुछ बड़ा देखने को मिलेगा। तब तक इन लीक और अपडेट्स पर नजर बनाए रखें, क्योंकि Apple का इवेंट हमेशा कुछ नया लेकर आता है।