टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। अब नए स्मार्टफोन का बॉक्स धीरे-धीरे हल्का होता जा रहा है। पहले ईयरफोन और अब मोबाइल कंपनियां बॉक्स में चार्जर देने से कतरा रही हैं। पहले जो चीज कंपनी के बॉक्स में मिलती थी, जैसे कि मोबाइल चार्जर, ईयरफोन, स्क्रीन प्रोटेक्टर फिल्म/ग्लास, कवर और दूसरे छोटे आइटम्स, अब लोग इनको दुकान से खरीद रहे हैं।
मार्केट में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो इस तरह के उपकरणों का निर्माण करती हैं। इनमें से कुछ की कीमतें काफी ज्यादा होती हैं तो कुछ अपने प्रोडक्ट को काफी कम कीमतों पर बेचती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कंपनियां जो चार्जर पहले देती थीं, जिनकी क्वालिटी अच्छी होती थी, क्या बाजार में मिलने वाले दूसरी कंपनियों के चार्जर भी अच्छे होते हैं? क्या इनका इस्तेमाल करना मोबाइल के लिए सही है या नहीं? चलिए, आपको बताते हैं कि बाजार में मिलने वाले ये लोकल थर्ड पार्टी चार्जर(local charger risk) और केबल आपके फोन के लिए सही हैं या नहीं।
आजकल आप समय-समय पर फोन ब्लास्ट की खबरें सुनते रहते हैं। इसके पीछे कई कारण होते हैं, लेकिन उनमें एक कारण यह भी है कि लोग सेफ्टी का ध्यान न रखकर लोकल चार्जर और केबल का यूज करते हैं।
बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बनाने के लिए काफी रिसर्च करती हैं, उनकी कई लेवल पर टेस्टिंग होती है, वहीं लोकल प्रोडक्ट में ऐसा कुछ नहीं होता है, बस उनको जैसे-तैसे तैयार कर दिया जाता है। बिना किसी सर्टिफिकेशन के इनको बाजार में बेचा जाता है, जिसके चलते इनका यूज करना काफी खतरनाक होता है।
अक्सर जब आप कंपनी के चार्जर को छोड़कर दूसरे लोकल चार्जर या केबल का यूज करके फोन चार्ज करते हैं तो वे चार्ज करने में काफी समय लेते हैं। इस दौरान ज्यादा देर तक चार्ज में लगे रहने के चलते आपका फोन हीट होने लगता है, जिसके कारण कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती हैं। इसलिए अगर आपको कंपनी की तरफ से केबल या चार्जर नहीं मिलता, तो भी कोशिश करें कि बाजार में मिलने वाले अच्छी कंपनियों के केबल और चार्जर को खरीदें, जिससे आपका फोन सुरक्षित रहे।