BSNL का ये प्लान देगा Airtel और Jio को टक्कर, सस्ते दाम में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी
BSNL ने 439 रुपये का किफायती स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पेश किया है, जो 90 दिन की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS प्रदान करता है। इस प्लान में डेटा लाभ नहीं है, लेकिन उपयोगकर्ता डेटा वाउचर का विकल्प चुन सकते हैं। BSNL के 4G नेटवर्क के साथ यह प्लान भविष्य में और आकर्षक होगा।
Publish Date: Tue, 07 Jan 2025 06:05:02 PM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Jan 2025 11:01:56 PM (IST)
बीएसएनल टेलीकॉम इंडस्ट्री में खुद को खड़ा रखने के लिए दे रही है सस्ते ऑफर। (फाइल फोटो)HighLights
- 439 रुपये में 90 दिन की वैधता मिलती है।
- यह प्लान विशेष रूप से कॉलिंग यूजर्स है।
- प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। देश में प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने की वजह से यूजर्स काफी परेशान थे। इस बीच सरकारी कंपनी बीएसएनल ने मौके को भुनाकर सस्ते और अच्छे रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं, जिससे वह अपनी ओर यूजर्स को आकर्षित कर सके।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक किफायती 439 रुपये का स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पेश किया है, जो खासकर उन लोगों के लिए है जिनको केवल बुनियादी सुविधाओं की ही जरूरत है।
यह प्लान 90 दिन की वैधता देता है। यह यूजर्स को जिओ और एयरटेल के मुकाबले ज्यादा सस्ता पड़ सकता है। BSNL का यह प्लान उन लोगों के लिए है, जो डाटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसमें आपको केवल वॉयस कॉलिंग और SMS ही मिलेगा।
![naidunia_image]()
BSNL 439 रुपये का STV – क्या है खास?
- BSNL का यह प्रीपेड प्लान 439 रुपये में 90 दिन की वैधता प्रदान करता है, जो इसे निजी ऑपरेटरों के समान प्लान की तुलना में बहुत किफायती बनाता है।
- इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा शामिल है, जिससे यह उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो मुख्य रूप से कॉलिंग के लिए सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।
- इस प्लान में डेटा की सुविधा नहीं दी गई है, BSNL यूजर्स को किफायती डेटा वाउचर का विकल्प भी देता है।
- यह प्लान उन लोगों के लिए डिजाइन किया है, जो सिम को सक्रिय रखना चाहते हैं। उनको बड़ी मात्रा में डेटा की आवश्यकता नहीं होती। इस तरह के सस्ते विकल्प BSNL को नए ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Jio के इस प्लान से घबराए Airtel व BSNL... फ्री में दे रहा Netflix का सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल
![naidunia_image]()
BSNL का 4G नेटवर्क और भविष्य
BSNL धीरे-धीरे अपने 4G नेटवर्क को विस्तार दे रहा है, जिससे भविष्य में यह प्लान निजी दूरसंचार कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेगा। एक बार जब BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा, तो यह प्लान और अधिक आकर्षक साबित हो सकता है।