टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BSNL Recharge Bonanza: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने कुछ खास टैरिफ प्लान पर रिचार्ज करवाने पर एक लाख रुपये का इनाम देगी।
यह स्पेशल ऑफर भारत में रहने वाले BSNL ग्राहकों के लिए ही वैध है। कंपनी ने हर महीने यूजर्स को इनाम देने का एलान किया है। यह फायदा उन कस्टमर्स को मिलेगा जो कंपनी की म्यूजिक एप Zing का इस्तेमाल करते हैं। बीसीएनएल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है।
#BSNL Recharge Bonanza: Special Lucky Prizes Just for You! Recharge Now!
Download #BSNLSelfcareApp
Google Play: https://t.co/CVXLFIy13f
App Store: https://t.co/0mzHyI0cD9 #BSNLOnTheGo #DownloadNow #ZING #SwitchToBSNL pic.twitter.com/St98YR9CJZ
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 18, 2024
BSNL के रिचार्ज पैंक 118, 153, 199, 347, 599, 997, 1999 और 2399 रुपये के प्लान में ये ऑफर दिया जा रहा हैं। रिचार्ज करवाने वाले ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर जिंग एप डाउनलोड करना होगा। क्वालीफाई करने पर यूजर को कंपनी की तरफ से एक लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।
बीएसएनएल ने नए ग्राहकों को लुभाने के लिए यह ऑफर निकाला है। कंपनी ने हाल ही में एलान किया है कि 4जी सिम कार्ड फ्री में देगी। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना में बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान काफी सस्ते हैं।