टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। OpenAI's Chatgpt On Whatsapp: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के तेजी से होते विकास के साथ OpenAI ने अब यूजर्स के लिए एक नया और जरूरी कदम उठाया है। कंपनी ने 18 दिसंबर को ऐलान किया कि ChatGPT अब WhatsApp और फोन कॉल के जरिए भी यूजर्स को सुविधा देगा।
इसका मतलब है कि अब यूजर्स को ChatGPT का उपयोग करने के लिए किसी ऐप को डाउनलोड करने या साइन इन करने की जरूरत नहीं होगी। यह कदम OpenAI ने AI के उपयोग को और भी आसान बनाने के लिए उठाया है।
Oh, Canada 🇨🇦—you can now call 1-800-ChatGPT from Canadian phone numbers, too! https://t.co/TPQudE2jyT
— OpenAI (@OpenAI) December 18, 2024
अब, आप WhatsApp यूजर हैं और ChatGPT को चलाना चाहत, तो इसे जोड़ना बहुत ही सरल है। यूएस यूजर्स को बस 1-800-CHAT-GPT (1-800-242-8478) पर टोल-फ्री कॉल करनी होगी। वैश्विक यूजर्स WhatsApp पर ChatGPT को जोड़ने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं या इसी नंबर को सेव कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि ChatGPT कभी भी आपको पहले कॉल या मैसेज नहीं करेगा, तो आपको बातचीत शुरू करने के लिए पहले पहल करनी होगी।
We're bringing OpenAI o1 to the API. We're rolling out access to developers on usage tier 5 starting today, and rollout will continue over the next few weeks.
o1 supports:
⚙️ Function calling
🗂️ Structured Outputs
👀 Vision
📝 Developer messages
🧠 Reasoning effort pic.twitter.com/Ax8TT0IRke
— OpenAI Developers (@OpenAIDevs) December 17, 2024
OpenAI ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि AI को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए, जिससे वे इसका इस्तेमाल कर सकें। इसकी क्षमता को समझ सकें। एंटोनिया डब्ल्यू (OpenAI के उत्पाद प्रबंधक) ने कहा कि कंपनी का फोकस "बाधाओं को कम कर अधिक लोगों तक AI को पहुंचाकर उन्हें इसका अनुभव करना है।