ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर ED ने भेजा Google और Meta को नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया
प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने टेक की दिग्गज कंपनी गूगल(Google) और मेटा(Meta) को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सट्टेबाजी को लेकर इन दोनों कंपनियों को जारी किया गया है। चलिए, जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Publish Date: Sat, 19 Jul 2025 01:18:21 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Jul 2025 01:18:21 PM (IST)
Google और Meta पर ED का एक्शनHighLights
- ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर ED ने भेजा Google और Meta को नोटिस।
- 21 जुलाई को दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को पेश होने के लिए कहा गया है।
- सट्टेबाजी ऐप की जांच में अभी तक तेलगु के कई सेलेब्स का नाम सामने आया है।
एजेंसी, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टेक जगत की दो दिग्गज कंपनी गूगल(Google) और मेटा(Meta) को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सट्टेबाजी को लेकर इन दोनों कंपनियों को जारी किया गया है। सट्टेबाजी ऐप के मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। उसी दौरान ईडी उनसे मामले से जुड़े तमाम सवालों को लेकर पूछताछ करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, ई़डी इस समय ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Online Betting App Cases) के मामले की जांच पड़ताल कर रही हैा अभी तक की कार्रवाई में कई बड़े राज निकलकर सामने आए हैं। इसी में यह पता चला है कि इन ऐप्स को गूगल और मेटा जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए भी प्रमोट किया जाता था।यही कारण है कि इन दो कंपनियों को नोटिस भेजा गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मामले में प्रवर्तन निदेशालय को पता चला है कि इनमें से कई ऐप हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में भी लिप्त हैं। पूछताछ में पता चला है कि इनको गूगल और मेटा के जरिए प्रमोट किया जाता है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके जरिए जोड़ा जाता है। ये कंपनियां विज्ञापन के लिए इन ऐप्स को कई स्लॉट्स उपलब्ध करवाती हैं। इससे न सिर्फ इन ऐप को बढ़ावा मिलता है, बल्कि इनके अवैध कामों को भी इसके जरिए फलने-फूलने का मौका मिलता है।
इस मामले में ईडी तमाम कड़ियों को जोड़ने का काम कर रही है, जिससे मामले की तह तक पहुंचा जा सके। इसी के चलते इन टेक कंपनियों को ईडी ने नोटिस जारी किया है, ताकि पूरा मामले में ज्यादा जानकारी निकल सके। अगर केस की बात करें तो अभी तक इस मामले में कई तेलुगु सेलिब्रिटी का नाम भी निकल कर सामने आया है। जिसमें एक्टर विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष और मांचू लक्ष्मी का नाम शामिल है।
वहीं, अगर ऐप की बात करें तो ईडी के रडार पर कई ऐप्स हैं, जिसमें जंगल रमी, ए23, जीतविन, परिमैच और लोटस365 जैसे ऐप शामिल हैं।