AI Robot की हरकत से महिला रिपोर्टर सहमी, गलत जगह टच कर की बदतमीजी, देखें वीडियो
आर्टिफिशिय इंटेलिजेंस का हर क्षेत्र में दखल बढ़ रहा है। यह काम को आसान कर मदद तो कर ही रहा है, लेकिन इसको लेकर चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। इन दिनों सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एआई रोबोट महिला रिपोर्टर को गलत जगह टच कर लेता है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 10 Mar 2024 09:03:24 PM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Mar 2024 09:03:24 PM (IST)
AI Robot की बदतमीजी।टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हर क्षेत्र में दखल बढ़ रहा है। यह काम को आसान कर मदद तो कर ही रहा है, लेकिन इसको लेकर चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं। इन दिनों सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एआई रोबोट महिला रिपोर्टर को गलत जगह टच कर लेता है।
इस वीडियो को सऊदी अरब का बताया जा रहा है। महिला टीवी रिपोर्टर एआई रोबोट के बारे में जानकारी दे रही थी। इसी दौरान यह घटना हो गई। आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
टीवी रिपोर्ट को रोबोट ने गलत जगह कर दिया टच
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला रिपोर्टर एआई रोबोट के बारे में अपने चैनल पर जानकारी दे रही थी। इसी दौरान एआई का रोबोट का हाथ महिला रिपोर्टर के पीछे आकर टच होता है। यह देख महिला रिपोर्टर थोड़ी सी असहज भी महसूस करती है। महिला रिपोर्टर एक पल के लिए काफी सहम जाती है।
सऊदी अरब का बताया जा रहा वीडियो
यह वीडियो सऊदी अरब के रियाद में हुए टेक्नोलॉजी फेस्टिवल डीपफस्ट का है। महिला रिपोर्टर को टच करने वाले रोबोट का नाम एंड्रॉइड मोहम्मद है। यह मेल ह्यूमनॉइड रोबोट है। इसको तैयार करने में एआई तकनीक की मदद ली गई है।