टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली, iPhone 17 Air: एप्पल इस साल सितंबर में iPhone 17 Series को लॉन्च कर सकता है। इस अपकमिंग सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ-साथ iPhone 17 Air को भी लॉन्च किया जाएगा, जिसे कंपनी का सबसे पतला फोन बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसके आधिकारिक नाम की पुष्टि नहीं हुई है। इस फोन को लेकर कई रिपोर्ट्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं, जहां इसके संभावित फीचर्स का पता चलता है।
जो लीक का वीडियो सामने आया है, उसमें फोन के डिजाइन में कुछ बदलावों का भी खुलासा हुआ है। कई कैमरा लेंस की बजाय, iPhone 17 Air में एक सिंगल रियर कैमरा है, जो एक नए फुल-चौड़ाई वाले कैमरा बार के अंदर स्थित है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह एक 48MP प्राइमरी लेंस हो सकता है। यह एक नया लुक है जो मैट ब्लैक रंग में लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है।
इसकी मोटाई सिर्फ 5.5 मिमी हो सकती है, और संभवतः कुछ जगहों पर इससे भी पतली हो सकती है। यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि मौजूदा iPhone 16 Pro लगभग 8.25 मिमी मोटा है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का मानना है कि नया मॉडल iPhone 16 Pro से लगभग 2 मिमी पतला होगा, जबकि मिंग-ची कुओ और जेफ पु जैसे अन्य एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अंतिम मोटाई 5 मिमी से 6.25 मिमी के बीच हो सकती है।
रिपोर्ट्स में ऐसा भी जा रहा है कि इस फोन में सिंगल स्पीकर और फिजिकल सिम स्लॉट को हटाया जा सकता है। इसके अलावा बैटरी क्षमता को भी कम किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा डिवाइस में हाई-एंड मॉडल्स में मिलने वाले A19 Pro चिपसेट की जगह A19 चिप देखने को मिल सकती है।