केंद्र सरकार द्वारा 59 Chinese Apps पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब देश को अपना सोशल मीडिया ऐप मिल गया है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप Elyments किया। यह ऐप सरकार के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम है जिसे 1000 से ज्यादा आईटी प्रोफेशनल्स ने कड़ी मेहनत से बनाया है। यह ऐप 8 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। ऐप में यूजर्स को ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे। ऐप लॉन्च होने के कुछ घंटों के बाद ही इसे तेजी से डाउनलोड किया जाने लगा और लोगों को यह पसंद भी आ रहा है। हम आपको बताते हैं इस ऐप से जुड़ी हर बात, मसलन इसमें क्या फीचर्स हैं और इसे कैसे डाउनलोड करें।
असल में इस ऐप को Multi Utility App के रूप में डेवलप किया गया है जिसमें यूजर को एक जगह हर सुविधा मिल जाएगी। चैटिंग, सोशल नेटटवर्कि, वीडियो कॉल, शॉपिंग के साथ ही पेमेंट की सुविधा भी दी गई है। ऐप को लॉन्च करने से पहले महीनों तक टेस्ट किया गया है। आईए हम आपको बताते हैं कि यह ऐप कैसे डाउनलोड और यूज करें।
ऐसे करें यूज
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद Get Start वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां से आपको अगले पेज पर जाकर अपना नंबर डालना होगा और उस नंबर पर OTP आएगा
- इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी डालनी होगी जैसे-नाम और पासवर्ड
- ऐसा करते ही आपको आपकी फोनबुक लिंक करने का विकल्प मिलेगा, आप चाहें तो इसे स्किप भी कर सकते हैं।
- बन गया आपका अकाउंट, इसके बाद आपको ऐप में कई विकल्प मिलेंगे, जैसे- Hub, Social, Chat, Alert
- Hub में आपको तरह-तरह की अपडेट्स मिलेंगी जैसे लाइफस्टाइल, न्यूज, Bollywood, Do it yourself
- वहीं सोशल मीडिया विकल्प में लोगों को फेसबुक की तरह सोशल मीडिया में पोस्ट करने का विकल्प मिलेगा।
- चैट वाले विकल्प में यूजर्स को WhatsApp की तरह चैट का ऑप्शन दिया जाएगा।
मिलेंगी यह सुविधाएं भी
यूजर को Elyment App में चैटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉल के अलावा ई-कॉमर्स जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली हैं। इसेगूगल प्ले स्टोर (Google Play Stores) और एप्पल ऐप स्टोर्स (Apple App Stores) से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप में प्राइवेट चैटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल, Elyments Pay के माध्यम से पेमेंट और भारतीय ब्रांड्स को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की सुविधा तक दी गई है।