
टेक्नोलॉजी डेस्क। सर्दियों की शुरुआत के साथ लोग गर्म पानी से नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल बढ़ा देते हैं। हालांकि एक बटन दबते ही पानी गर्म करने वाली यह डिवाइस अगर ठीक से मेंटेन न किया जाए, तो बड़ा खतरा बन सकता है।
हर साल कई हादसे शॉर्ट सर्किट, करंट लगने या गीजर फटने के कारण होते हैं। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, गीजर चालू करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखकर इन दुर्घटनाओं को आसानी से टाला जा सकता है।
अगर आपका गीजर दो साल से ज्यादा पुराना है, तो उसे बिना चेक कराए न चलाएं। समय के साथ हीटिंग एलिमेंट पर सफेद परत जम जाती है, जो अधिक गर्म होकर गीजर फटने का खतरा बढ़ा देती है। इसलिए सर्दी शुरू होने से पहले सर्विस जरूर कराएं।
गीजर ऑन करने से पहले उसकी वायरिंग की जांच करना बेहद जरूरी है। ढीले, कटे या जले हुए तार शॉर्ट सर्किट के बड़े कारण होते हैं। कोई भी वायरिंग खराब मिले तो तुरंत बदलवाएं।
बहुत से लोग गीजर चालू रखकर नहाते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होने पर पानी में करंट आने का खतरा रहता है। पहले पानी गर्म कर लें, फिर स्विच ऑफ कर प्लग निकालकर ही नहाएं।
गीजर चलाने से पहले कुछ सेकंड के लिए उसे चलाकर देखें। उसमें कोई आवाज, चिंगारी या जलने जैसी बदबू महसूस हो तो तुरंत बंद करें और मैकेनिक बुलाएं।
अगर तापमान सही सेट होने के बावजूद पानी ज्यादा गर्म हो जाए तो यह थर्मोस्टेट की खराबी का संकेत है। इसे तुरंत ठीक कराएं, वरना गर्म पानी से स्किन जल सकती है। वहीं, गीजर में हल्की लीकेज भी शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है। सेफ्टी वाल्व और पाइपों की नियमित जांच बेहद जरूरी है।