जल्द Gmail में मिलेगा Google Meet, जानें कैसे करें यूज
Google Meet को आने वाले दिनों में सीधे Gmail में ही यूज किया जा सकेगा।
By Ajay Kumar Barve
Edited By: Ajay Kumar Barve
Publish Date: Thu, 14 May 2020 04:12:20 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 May 2020 04:12:20 PM (IST)

इन दिनों वीडियो कॉलिंग एप्स की मांग जारी है और ऐसे में गूगल ने Duo के अलावा Google Meet में भी नए फीचर्स दिए हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अब ऐलान किया है कि वो जल्द ही Google Meet को सीधे Gmail में पेश करने जा रही है। Google Meet सभी यूजर्स के लिए मुफ्त है।
कंपनी ने गूगल ब्लॉग में इसकी घोषणा की है। ब्लॉग में जी सूट के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर जेवियर सोल्टेरो ने लिखा है, मीटिंग्स को और अच्छी और आसान बनाने के लिए आने वाले दिनों में गूगल मीट को जीमेल में यूज कर सकेंगे। यहां जीमेल में जाते ही यूजर Start A Meeting ऑप्शन पर क्लिक करते ही मीटिंग शुरू कर सकेंगे।
Start A Meeting पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसमें उन्हें सुरक्षित मीटिंग की शुरुआत कर सकेंगे। यूजर मीटिंग कोड डालकर भी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। वो लोग वीडियो मीटिंग तक प्लान कर सकते हैं वहीं गूगल कैलेंडर से दूसरों को भी इनवाइट कर सकते हैं।
गूगल मीट सभी के लिए मुफ्त उपलब्ध है। अगर आपके पास पहले से गूगल अकाउंट है तो आप इसका उपयोग कर सकेंगे।
बता दें कि इससे पहले कंपनी Google Duo के लिए भी नए फीचर्स लेकर आई थी जिसमें सबसे अहम ता इसके पार्टिसिपेंट्स की संख्या को बढ़ाना। इसी तरह गूगल मीट को भी अब जीमेल में शामिल कर लिया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही इस तरह की एप्स का यूज बढ़ गया है। इसके बाद से ही कंपनियों ने अपनी वीडियो कॉलिंग एप्स को अपडेट करना शुरू कर दिया था।