Pixel 10 Series: Google के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन का इंतजार खत्म, 20 अगस्त को होगा लॉन्च
गूगल 20 अगस्त 2025 को Pixel 10 Series लॉन्च करेगा, जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और संभवतः Pixel 10 Pro Fold शामिल होंगे। नई सीरीज में एडवांस हार्डवेयर, AI फीचर्स और दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा। भारतीय कीमत का ऐलान 21 अगस्त को किया जाएगा।
Publish Date: Thu, 14 Aug 2025 03:04:52 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Aug 2025 03:04:52 PM (IST)
गूगल पिक्सल सीरीज जल्द होगी लॉन्च। (फाइल फोटो)HighLights
- 20 अगस्त को Pixel 10 Series का वैश्विक लॉन्च होगा
- Pixel 10 में 6.3-इंच OLED 120Hz डिस्प्ले मिलेगा
- सभी मॉडल में लेटेस्ट Tensor G5 प्रोसेसर शामिल होगा
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Google Pixel 10 Series: गूगल अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप Pixel 10 Series को 20 अगस्त 2025 को Made by Google इवेंट में पेश करने जा रहा है। इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL शामिल होंगे और उम्मीद है कि एक सरप्राइज के तौर पर Pixel 10 Pro Fold भी पेश किया जा सकता है। लॉन्च का सीधा प्रसारण गूगल के यूट्यूब चैनल पर होगा और सोशल मीडिया पर रियल-टाइम अपडेट मिलेंगे। भारत में कीमत का ऐलान 21 अगस्त को होगा।
गूगल पिक्सल सीरीज लॉन्च डेट और उपलब्धता (Google Pixel 10 Series Launch Date)
वैश्विक लॉन्च 20 अगस्त को तय है। भारतीय उपभोक्ताओं को कीमत और ऑफर की जानकारी अगले दिन मिलेगी।
संभावित स्पेसिफिकेशन
- Pixel 10 में 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Tensor G5 प्रोसेसर, 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 4,970mAh बैटरी मिलने की संभावना है। कैमरा सेटअप में 50MP मेन, 48MP अल्ट्रावाइड और 11MP टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है।
- Pixel 10 Pro में डिस्प्ले और प्रोसेसर समान रहेंगे, लेकिन रैम, स्टोरेज और कैमरे में अपग्रेड संभव है।
- Pixel 10 Pro XL में 6.8-इंच OLED डिस्प्ले, 5,200mAh बैटरी और 48MP टेलीफोटो कैमरा के साथ अधिक एडवांस फोटोग्राफी फीचर मिल सकते हैं।
संभावित कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 10 की कीमत लगभग 80,000 रुपये, Pixel 10 Pro करीब 1,10,000 रुपये और Pixel 10 Pro XL लगभग 1,25,000 रुपये हो सकती है। एडवांस हार्डवेयर, AI फीचर्स और फोल्डेबल वेरिएंट के साथ यह लॉन्च 2025 का सबसे चर्चित स्मार्टफोन डेब्यू बन सकता है।