Google Pixel 10 Series Launch: गूगल के स्मार्ट फोन के भारत में लॉन्च होने से पहले प्राइस लीक
गूगल की Pixel 10 सीरीज अगस्त 2025 में लॉन्च हो सकती है। इस बार कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। चार मुख्य मॉडल्स में नए स्टोरेज विकल्प जोड़े गए हैं। Pixel Buds 2a की कीमत में 3,700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो केवल फीचर्स बेहतर होने पर उचित मानी जाएगी।
Publish Date: Mon, 14 Jul 2025 09:09:23 AM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Jul 2025 09:09:23 AM (IST)
गूगल के Pixel 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और कीमतों को लेकर लीक सामने आने लगे हैं।HighLights
- Pro XL में 128GB वेरिएंट हटाया गया।
- Fold वेरिएंट में पहली बार 1TB स्टोरेज।
- Pixel Buds 2a की कीमत में ₹3,700 इज़ाफा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। गूगल की बहुप्रतीक्षित Pixel 10 सीरीज का लॉन्च अब कुछ ही हफ्तों दूर है। इसके स्पेसिफिकेशन और कीमतों को लेकर लीक सामने आने लगे हैं। जानी-मानी टेक वेबसाइट WinFuture के टिप्स्टर रोलैंड क्वांड्ट के अनुसार इस बार गूगल अपने पुराने प्राइस स्ट्रक्चर को ही अपनाएगा।
इस बार Pixel 10 सीरीज की कीमतों में ना कोई बड़ा इजाफा हुआ है और ना ही कटौती की गई है। कंपनी ने अपने चार मुख्य मॉडल्स Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold के साथ नया स्टोरेज जोड़ा है।
Pixel 10 सीरीज की यूरोप में लीक कीमतें
- Pixel 10 128GB की कीमत 81,500 रुपये रखी गई है, जबकि 256GB की 90,600 रुपये है।
- Pixel 10 Pro 128GB की कीमत 99,500 रुपये तय की गई है, जबकि 1TB की कीमत 1,44,200 रुपये है।
- Pixel 10 Pro XL 256GB की कीमत 1,17,700 रुपये रखी गई है, जबकि 1TB की कीमत 1,53,100 रुपये है।
- Pixel 10 Pro Fold 256GB की कीमत 1,72,000 रुपये है, जबकि 1TB की कीमत 2,07,500 तय की गई है।
मुख्य बातें
- इस बार भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- Pixel 10 Pro XL की शुरुआत 256GB से होगी, 128GB हटा दिया गया है।
- Fold वेरिएंट में पहली बार 1TB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
- Pixel Buds 2a की कीमत में लगभग 3,700 रुपये का इजाफा।
Pixel Buds 2a की कीमत में बढ़ोतरी
Pixel Buds A-Series की तुलना में नए Pixel Buds 2a की कीमत €149 (करीब 13,500 रुपये) बताई जा रही है, जबकि पहले की कीमत €109 (करीब 9,800 रुपये) थी। लगभग 3,700 रुपये की बढ़ोतरी तब उचित मानी जाएगी, जब इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी और नई फीचर्स मिलते हैं।
भारत में कब तक आएंगे Pixel 10 फोन्स?
Google की परंपरा के अनुसार लॉन्च अगस्त 2025 में होने की संभावना है। भारत में आमतौर पर यूरोप के बाद Pixel फोन्स आते हैं और कीमतें यूरो मूल्य के लगभग समान रहती हैं।