टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Google अपनी आगामी Pixel 10 सीरीज के साथ स्मार्टफोन की दुनिया में एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहा है। यह अब तक की सबसे AI-फोकस्ड फोटोग्राफी Pixel लाइनअप मानी जा रही है। इस बार कंपनी ने हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर फीचर्स में भी जबरदस्त सुधार किया है।
Pixel 10 में एक नया फीचर Camera Coach पेश किया जाएगा, जो कि Google के Gemini AI पर आधारित होगा। यह फीचर रियल टाइम में फ्रेमिंग, लाइटिंग और कंपोजिशन जैसे टिप्स देगा, जिससे यूजर्स परफेक्ट शॉट ले सकें. यह सभी Pixel 10 मॉडल्स में उपलब्ध रहने की उम्मीद है।
Pixel 10 में एक और Gemini AI आधारित फीचर Conversational Photo Editing भी मिलेगा, जिससे यूजर केवल बोलकर या टाइप करके फोटो एडिट कर सकेंगे। "इस फोटो को ब्राइट करो" या "बैकग्राउंड से इस व्यक्ति को हटाओ" बिना एडिटिंग टूल्स को समझे स्मार्ट तरीके से फोटो एडिट करना अब संभव होगा।
Pixel 10 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में पहली बार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे। इसके अलावा Google कलर ऑप्शन में भी बदलाव कर रहा है। इस बार Indigo, Frost और Limoncello रंग पेश होंगे, जबकि Obsidian वही पुराना भरोसेमंद रंग बना रहेगा।
Pixel 10 Pro और Pro XL वेरिएंट्स में बैटरी को अपग्रेड किया गया है। Pro XL में 5,200mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। Pixel 10 Pro Fold में 6.4 इंच कवर डिस्प्ले, पतले बेजल्स, 5,015mAh बैटरी और 23W वायर्ड तथा 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।