Google देगा 25 लाख रुपए का इनाम, इस प्रोजेक्ट में खोज कर दिखाएं गलती
Google Rs 25 lakh reward Google कई ओपन सोर्स कार्यक्रम चलाता है और दुनिया का सबसे बड़ा ओपन सोर्स योगदानकर्ताओं में से एक है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 31 Aug 2022 02:17:25 PM (IST)
Updated Date: Wed, 31 Aug 2022 02:17:25 PM (IST)

Google Rs 25 lakh reward । गूगल ने एक नया बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें यदि कोई गलती खोज कर बताएंगा तो गूगल की ओर से 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। गूगल की ओर से जानकारी दी गई है कि ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स में गलती का पता लगाने वाले खोजकर्ता को कंपनी की ओर से 31,337 डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) का पुरस्कार दिया जाएगा।
गूगल ने कहा, रचनात्मकता को करेंगे प्रोत्साहित
Google ने अपने Open Source Software Vulnerability Rewards Programme (OSS VRP) को लॉन्च करते हुए कहा कि बग खोजने वाले को उसकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि Google कई ओपन सोर्स कार्यक्रम चलाता है और दुनिया का सबसे बड़ा ओपन सोर्स योगदानकर्ताओं में से एक है।
गूगल ने 12 साल पहले शुरू किया था प्रोग्राम
पिछले साल Google ने देखा कि ओपन सोर्स सप्लाई चेन में साइबर अटैक के मामलो में 650 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, ऐसे में Google ने 12 साल पहले Open Source Software Vulnerability Rewards Programme (OSS VRP) लॉन्च किया था। इसी प्रोग्राम में बग खोजने वाले को गूगल की ओर से 25 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। Google ने कहा कि उसका OSS VRP प्रोग्राम साइबर सुरक्षा में सुधार के लिए लिए है, जिस पर गूगल करीब 10 बिलियन डॉलर का खर्च कर रहा है।