DoT का नया पोर्टल TAFCOP लॉन्च, जानें आपके Aadhaar कार्ड पर जारी हुए कितने सिम कार्ड
आपके आधार कार्ड से जितने सिम कार्ड जुडे़ हैं, या एक्टिव हैं, उन्हें आसानी से एक पोर्टल पर देखा और बंद किया जा सकता है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Thu, 26 Aug 2021 09:26:56 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Aug 2021 09:26:56 PM (IST)

TRAI New Service : अक्सर ऐसा होता है कि आपने किसी बैंकिंग के काम से या कोई आवेदन देते समय अपने आधार कार्ड की कॉपी दी और ये गलत हाथों में पहुंच जाता है। इसकी वजह से आपको आधार पर कई सिम कार्ड जारी हो जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता। ऐसे में अगर इस सिमकार्ड या फोन नंबर का आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होता है, तो आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने लोगों को इस मुसीबत से बचाने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। दूरसंचार विभाग (DoT) की नई वेबसाइट से की मदद से आप इन नंबरों की जांच कर सकते हैं। और अगर वो नंबर आपके पास नहीं है, तो आप उसे फौरन ब्लॉक कर सकते हैं।
क्या है पोर्टल TAFCOP की खासियत?
DoT ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका नाम है टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP)। इस पोर्टल के जरिए यूजर्स अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट के जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर अब तक कितने सिम जारी किए जा चुके हैं।
- अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक्ड है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।
- आप अपने पुराने और अनयूज्ड नंबर को आसानी से अपने आधार से अनलिंक भी कर सकते हैं।
- फिलहाल यह सर्विस केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना यूजर्स के लिए है, लेकिन जल्द ही इसे देशभर के लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
- TRAI / DoT द्वारा शुरू की गई बहुत उपयोगी सेवा है, जिससे कई गलत सिम कार्ड को बंद या रोका जा सकता है।
कैसे करें आधार से जुड़े फोन नंबरों की जांच?
- अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाएं।
- यहां अपना फोन नंबर डालें और फिर ‘Request OTP’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए ओटीपी को डालें।
- अब आपके आधार नंबर से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे।
- यूजर्स उन नंबरों की रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं जो उनके उपयोग में नहीं हैं, या जिनकी उन्हें जरुरत नहीं है।
- जिन सब्सक्राइर्ब्स के नाम पर 9 से अधिक कनेक्शन हैं, उन्हें SMS द्वारा सूचित किया जाएगा।